बंद कमरे से लाखों के जेवर व 20 हजार नकदी की चोरी
थाना क्षेत्र के फुलवरिया चैनपुर में शनिवार की मध्यरात्रि अज्ञात चोरों ने चैनपुर निवासी शिला नाथ सिंह के घर में छत के रूम का दरवाजा खोलकर घर में प्रवेश किया और सोई हुई महिला के बगल में रखे दो बक्से तथा अन्य स्थानों पर रखी पेटियों को तोड़कर सोना-चांदी के जेवर, 20 हजार नगद और कपड़े चोरी कर लिए.
मकेर. थाना क्षेत्र के फुलवरिया चैनपुर में शनिवार की मध्यरात्रि अज्ञात चोरों ने चैनपुर निवासी शिला नाथ सिंह के घर में छत के रूम का दरवाजा खोलकर घर में प्रवेश किया और सोई हुई महिला के बगल में रखे दो बक्से तथा अन्य स्थानों पर रखी पेटियों को तोड़कर सोना-चांदी के जेवर, 20 हजार नगद और कपड़े चोरी कर लिए. घटना की जानकारी परिजनों ने तुरंत पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और चोरी की जानकारी ली. घर की गृहस्वामी सोना मति देवी ने बताया कि शनिवार की रात खाना खाकर सो गये थे. रात में अज्ञात चोर छत पर चढ़कर रूम का दरवाजा खोलकर घर में प्रवेश किया. दो रूम में रखे चार बक्से घर के पीछे लेकर जाकर बक्से तोड़कर जेवर, नगद और कपड़े चोरी करने में सफल रहा. चोरी का पता रविवार की सुबह चला. पुलिस चोरी की घटना की छानबीन में जुटी है और आरोपियों की खोजबीन जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
