Saran News : सड़क निर्माण में अनियमितता के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Saran News : डेरनी-बेला मार्ग पर मही नदी पर बनी नव-निर्मित सड़क की स्थिति बारिश शुरू होते ही बदतर हो गयी है. कौलेसरी गांव के पास सड़क के बीच बने बड़े गड्ढे को लेकर गुस्साये ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया.

By CHANDRASHEKHAR SARAN | July 19, 2025 4:29 PM

तीन महीने पहले बनी थी डेरनी-बेला सड़क, बारिश शुरू होते ही उखड़ने लगी नोट: फोटो नंबर 19 सीएचपी 6 है कैप्सन होगा-दरियापुर में नई सड़क में बने गढ्ढे को लेकर प्रदर्शन करते ग्रामीण प्रतिनिधि, दरियापुर. डेरनी-बेला मार्ग पर मही नदी पर बनी नव-निर्मित सड़क की स्थिति बारिश शुरू होते ही बदतर हो गयी है. कौलेसरी गांव के पास सड़क के बीच बने बड़े गड्ढे को लेकर गुस्साये ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया और निर्माण एजेंसी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि सड़क का निर्माण मात्र तीन माह पूर्व ही कराया गया था, लेकिन पहली ही बारिश में उसकी गुणवत्ता की पोल खुल गयी. कौलेसरी के पास मुख्य सड़क पर बना गड्ढा बड़े वाहनों की आवाजाही में बाधा बन रहा है, साथ ही इससे बांध के टूटने का भी खतरा मंडराने लगा है. ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य में भारी अनियमितता और लापरवाही बरती गयी है. कई स्थानों पर सड़क में दरारें भी नजर आने लगी हैं, जिससे आने वाले दिनों में स्थिति और बिगड़ सकती है. प्रदर्शन में एजाज अली, अशलम अली, अबुल हसन, जावेद अख्तर, फिरोज अली, सगीर अली, सरताज मियां आदि ने सड़क की पुनः मरम्मत और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की. ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र मरम्मत कार्य नहीं कराया गया, तो बांध टूटने से क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन और निर्माण एजेंसी की होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है