डीएम ने स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर आरओ और डीप-फ्रीजर दुरुस्त करने का दिया निर्देश

जिलाधिकारी अमन समीर ने पुलिस अधीक्षक सारण डॉ कुमार आशीष की उपस्थिति में सदर अनुमंडल के रिविलगंज प्रखंड अंतर्गत सिताबदियारा पंचायत अवस्थित प्रभावती देवी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक स्थलीय निरीक्षण किया गया.

By ALOK KUMAR | October 15, 2025 10:31 PM

छपरा. जिलाधिकारी अमन समीर ने पुलिस अधीक्षक सारण डॉ कुमार आशीष की उपस्थिति में सदर अनुमंडल के रिविलगंज प्रखंड अंतर्गत सिताबदियारा पंचायत अवस्थित प्रभावती देवी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक स्थलीय निरीक्षण किया गया. उन्होंने मरीजों के लिए शुद्ध पेयजल के लिए अविलंब आर ओ की मरम्मति अथवा नया आरओ लगाने व बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को लगाये जाने वाले वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए अविलंब डीप-फ्रीजर की मरम्मति कराते हुए अविलंब संचालित करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया. साथ ही संदर्भित स्थल पर निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है