लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन का एसडीपीओ ने दिया निर्देश

एसडीपीओ मढ़ौरा-2 मसरख संजय कुमार सुधांशु ने रविवार को तरैया थाना का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ ने थाने में लंबित कांडों से संबंधित कागजातों की गहन जांच किया.

By ALOK KUMAR | October 12, 2025 10:12 PM

तरैया. एसडीपीओ मढ़ौरा-2 मसरख संजय कुमार सुधांशु ने रविवार को तरैया थाना का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ ने थाने में लंबित कांडों से संबंधित कागजातों की गहन जांच किया. कांडों के शीघ्र निष्पादन करने का पदाधिकारियों को निर्देश दिया. वहीं थानाध्यक्ष धीरज कुमार समेत सभी अनुसंधानकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ ने कहा कि अनुसंधान कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सभी अनुसंधानकर्ताओं को समयबद्ध ढंग से मामलों का निपटारा करने का निर्देश दिया गया है. वहीं शराब के अवैध कारोबार पर पूरी तरह रोक लगाने, वाहन जांच अभियान को और तेज करने तथा क्षेत्र में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए निरंतर गश्त करने का आदेश भी दिया. मौके पर अपर थानाध्यक्ष दिलीप कुमार, एसआइ विनीता कुमारी समेत अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है