लंबित मामलों के निपटारे और शराब धंधेबाजों पर कार्रवाई के ग्रामीण एसपी ने दिये निर्देश
सारण के ग्रामीण एसपी संजय कुमार ने मंगलवार की शाम मकेर थाना का वार्षिक निरीक्षण किया.
मकेर. सारण के ग्रामीण एसपी संजय कुमार ने मंगलवार की शाम मकेर थाना का वार्षिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाने के विभिन्न पहलुओं का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिये. थाना परिसर पर पदाधिकारियों द्वारा एसपी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. एसपी ने थाने के पदाधिकारियों और कर्मचारियों से मुलाकात की. उन्होंने थाने के कामकाज की समीक्षा की और लंबित मामलों के निबटारे के लिए निर्देश दिये. एसपी ने थाने के अधिकारियों कर्मचारियों व चौकीदार को निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्र में शराब माफिया और अपराधियों पर पैनी नजर रखें और उनके खिलाफ कार्रवाई करें. उन्होंने थाने के कामकाज में सुधार के लिए कई सुझाव भी दिये. साथ ही ठंड को देखते हुए बजार व ग्रामीण क्षेत्र मे चोकसी बरते साथ ही एसपी ने रेवा घाट के पास निर्माणाधीन नये थाना भवन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसपी ने भवन के कमरा, तथा सामग्री का जायजा लिया. इस अवसर पर इंस्पेक्टर नागेन्द्र सहनी, थानाध्यक्ष पप्पू कुमार, अपर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, एसआई राम निवास कुमार, एसआई विक्रम कुमार, एसआई धिरेन्द्र कुमार, एसआइ अजित कुमार, एसआई रामजी शर्मा आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
