मंडल रेल प्रबंधक ने छपरा जंक्शन पर यात्री सुविधाओं का किया निरीक्षण

मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी आशीष जैन ने छठ महापर्व के पश्चात वापसी यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा एवं सुगमता के लिए 30 अक्टूबर को वरिष्ठ मंडलीय अधिकारियों के साथ भीड़ प्रबंधन, छठ पूजा यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा एवं रेल संचालन में सतर्कता सुनिश्चित करने हेतु छपरा जंक्शन रेलवे स्टेशन का गहन निरीक्षण किया.

By ALOK KUMAR | October 30, 2025 10:46 PM

छपरा. मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी आशीष जैन ने छठ महापर्व के पश्चात वापसी यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा एवं सुगमता के लिए 30 अक्टूबर को वरिष्ठ मंडलीय अधिकारियों के साथ भीड़ प्रबंधन, छठ पूजा यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा एवं रेल संचालन में सतर्कता सुनिश्चित करने हेतु छपरा जंक्शन रेलवे स्टेशन का गहन निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उनके साथ वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त एस रामाकृष्णन, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (द्वितीय) विनीत कुमार, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर यशबीर सिंह, मंडल विद्युत इंजीनियर दीपक यादव समेत वरिष्ठ अधिकारी एवं पर्यवेक्षक उपस्थित थे. अपने निरीक्षण के क्रम में मंडल रेल प्रबंधक ने छपरा रेलवे स्टेशन पर छठ पूजा से लौटने वाली यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर स्टेशन प्रबंधन, भीड़ प्रबंधन, टिकट वितरण प्रणाली, प्रवेश एवं निकास मार्ग तथा यात्री सुख सुविधाओं एवं यात्री आश्रय केंद्र का निरीक्षण कर यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं की समीक्षा की. इसके साथ ही उन्होंने छपरा रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं यथा दोनों छोर के प्लेटफार्म, दोनों पैदल उपरिगामी ब्रिज, स्वचालित सीढ़ियों, लिफ्ट, सामान्य यात्री हाल, प्रतीक्षालय, अनारक्षित टिकट काउंटर, वॉटर बूथ, फूड स्टॉल, साफ-सफाई, सीसीटीवी मॉनिटरिंग, सुरक्षा कर्मियों की तैनाती, स्टेशन भवन, सर्कुलेटिंग एरिया, प्रवेश एवं निकास द्वार का निरीक्षण किया और छठ पूजा के बाद वापसी यात्रा करने वाले यात्रियों की वृद्धि के ध्यान में रखते हुए प्लेटफार्मों पर बैरिकेडिंग, सर्कुलेटिंग एरिया में भीड़ प्रबंधन की व्यवस्था, अस्थायी पार्किंग स्थल, पृथक प्रवेश एवं निकास का मार्ग, प्लेटफार्म पर सीमांकन एवं बैरिकेडिंग, टिकट काउंटर पर कतारबद्ध विक्रय कराने, गाड़ियों को पूर्व निर्धारित प्लेटफार्मों पर रिसीव करने, अनाउंसमेंट सिस्टम से लगातार सूचनाएं प्रसारित करने, एक स्थान पर भीड़ नहीं एकत्रित होने देने तथा भीड़ अवधि में स्टेशन को साफ सुथरा रखने हेतु शिफ्ट वाइज साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने छपरा कोचिंग डिपो का भी निरीक्षण किया और वहां विशेष गाड़ियां चलाने हेतु रखे गए खाली रेकों के अनुरक्षण एवं सफाई का निरीक्षण किया. उन्होंने छपरा कोचिंग डिपो में नियमित रूप से अनुरक्षित किये जाने वाले रेकों की भी जानकारी ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है