दीपावली को लेकर नगरा में पटाखा दुकानों की हुई जांच

दीपावली पर्व को लेकर शनिवार को अग्निशमन विभाग की टीम ने नगरा प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर पटाखे की दुकान लगाए हुए दुकानदारों का निरीक्षण किया.

By ALOK KUMAR | October 18, 2025 9:18 PM

नगरा. दीपावली पर्व को लेकर शनिवार को अग्निशमन विभाग की टीम ने नगरा प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर पटाखे की दुकान लगाए हुए दुकानदारों का निरीक्षण किया. इस दौरान टीम ने दुकानदारों से लाइसेंस की जांच की और आग से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन की स्थिति का जायजा लिया. अग्निशमन विभाग के हवलदार राजु सिंह, अग्निक प्रमोद कुमार, अग्निक रीजन कुमार एवं आचा संजीव कुमार ने दुकानदारों को पटाखा बिक्री के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी. टीम ने कहा कि सभी लाइसेंसधारी दुकानदार विभाग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके. विभागीय कर्मियों ने दुकानदारों को अग्निशमन यंत्र, बालू और पानी की व्यवस्था रखने के साथ-साथ आसपास ज्वलनशील पदार्थों से दूरी बनाए रखने की हिदायत दी. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई दुकानदार सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करता पाया गया,तो उसके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. अग्निशमन विभाग की इस पहल से स्थानीय लोगों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है