प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश ने किया मंडल कारा का किया निरीक्षण
छपरा स्थित मंडल कारा का निरीक्षण प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पुनीत कुमार गर्ग और सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बृजेश कुमार ने किया.
छपरा. छपरा स्थित मंडल कारा का निरीक्षण प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पुनीत कुमार गर्ग और सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बृजेश कुमार ने किया. निरीक्षण के दौरान उनके साथ प्रधान दंडाधिकारी राकेश कुमार, मुख्य लैंड्स अधिकारी और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णेन्दु रंजन भी उपस्थित थे. निरीक्षण के क्रम में मंडल कारा अधीक्षक अमरजीत कुमार, उपाधीक्षक जितेंद्र कुमार और सभी कारा कर्मचारी उपस्थित थे. प्रधान न्यायाधीश ने सभी वार्डों में मुफ्त विधिक सहायता के प्रावधानों की जानकारी ली और उन बंदियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की जो जमानत मिलने के बाद भी बंधपत्र दाखिल नहीं कर पाये हैं. ऐसे बंदियों का प्रतिवेदन निरीक्षण में शून्य पाया गया. साथ ही, महिला वार्ड के निरीक्षण के दौरान एक वृद्ध महिला बंदी पायी गयी, जिसके मुकदमे का विवरण उपलब्ध कराने के लिए अधीक्षक को निर्देशित किया गया. तरुण वार्ड में निरीक्षण के दौरान एक बंदी को प्रथम दृष्टि या किशोर प्रतीत होने पर उसकी उम्र सत्यापन और विवरण उपलब्ध कराने हेतु भी आदेश दिये गये. निरीक्षण में स्थायी लोक अदालत के पीठ लिपिक नजरे ईमाम भी उपस्थित रहे. इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य बंदियों की विधिक सहायता की स्थिति का आकलन करना और ऐसे बंदियों की पहचान करना था जो अर्थदंड अदा करने में असमर्थ हैं या जिनकी उम्र संबंधी जानकारी स्पष्ट नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
