वोकेशनल कोर्स के संचालन के लिए कॉलेजों में तैयार होगा इंफ्रास्ट्रक्चर

जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत पांच वोकेशनल विषयों की पढ़ाई रेगुलर मोड में शुरू की गयी है.

By ALOK KUMAR | October 24, 2025 10:05 PM

छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत पांच वोकेशनल विषयों की पढ़ाई रेगुलर मोड में शुरू की गयी है. वोकेशनल विषयों के अंतर्गत पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है और नामांकित छात्र-छात्राओं के वर्ग संचालन का शेड्यूल भी जारी हो चुका है. वहीं दूसरे चरण के नामांकन के लिए 31 अक्टूबर तक अप्लाइ लिया जा रहा है.

इस संदर्भ में विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार छठ का अवकाश समाप्त होने के उपरांत कुलपति की अध्यक्षता में छात्र कल्याण विभाग व वोकेशनल कोर्स विभाग की एक बैठक आयोजित होगी. जिसमें कॉलेज में वोकेशनल कोर्स के संचालन हेतु इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप किये जाने को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जायेंगे. जिन कॉलेजों में वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई शुरू हुई है. वहां इसके संचालन के लिए शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति भी होगी. साथ ही वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई के लिए अलग क्लासरूम, स्मार्ट क्लास आदि की व्यवस्था भी की जायेगी. वोकेशनल कोर्स में नामांकन के लिए शुल्क भी पूर्व में निर्धारित किया जा चुका है. बीएमसी में फर्स्ट सेमेस्टर के लिए 10,800, बीबीए के लिए 12,700, बीसीए के लिए 13,600, बायोटेक्नोलॉजी के लिए 22,300 व इंडस्ट्रियल फिश एंड फिशरीज के लिए फर्स्ट सेमेस्टर का शुल्क 11800 रुपये निर्धारित है.

तीन साल का होगा वोकेशनल कोर्स

वोकेशनल कोर्स तीन साल की अवधि का है. प्रोस्पेक्टस, फी स्ट्रक्चर सहित सभी जानकारी विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. वोकेशनल कोर्स के निदेशक प्रो अजीत तिवारी ने बताया कि विश्वविद्यालय के अंतर्गत तीन प्रमुख कॉलेजों को रेगुलर मोड में बीसीए कोर्स संचालित किये जाने की अनुमति भी राजभवन से मिल गयी है. छपरा के राजेंद्र कॉलेज, गंगा सिंह कॉलेज तथा सीवान के डीएवी कॉलेज में रेगुलर मोड में बीसीए की पढ़ाई इस सत्र से शुरू हुई है। बीबीए, फिश एंड फिशरीज, बीजेएमसी आदि की पढ़ाई भी रेगुलर मोड में होगी.

नामांकन के बाद आयोजित होगा इंडक्शन सत्र

विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार वोकेशनल कोर्स में दूसरे चरण की नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के उपरांत कॉलेजों में वर्ग संचालन शुरू कर दिया जायेगा. वर्ग संचालन के पहले छात्रों का इंडक्शन सत्र आयोजित होगा. जिसमें वोकेशनल कोर्स से जुड़ी सभी जानकारियां छात्रों को दी जायेगी. सभी वोकेशनल कोर्स रेगुलर मोड में शामिल किये गये हैं. जिसकी जानकारी भी छात्र-छात्राओं को दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है