Saran News : किसानों को संतुलित उर्वरक प्रबंधन व नकली उर्वरक पहचान की दी गयी जानकारी
Saran News : पीएम प्रणाम किसान संगोष्ठी का आयोजन इंडियन पोटाश लिमिटेड पटना के द्वारा बनियापुर प्रखंड के सहाजितपुर ग्राम में किया गया.
छपरा. पीएम प्रणाम किसान संगोष्ठी का आयोजन इंडियन पोटाश लिमिटेड पटना के द्वारा बनियापुर प्रखंड के सहाजितपुर ग्राम में किया गया. इस संगोष्ठी में रवि कुमार सदर बीटीएम, कंपनी से आये पदाधिकारी केएन गुप्ता, विपुल मिश्रा एवं प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी सुप्रिया रानी व लगभग 125 किसानों ने भाग लिया. विपुल मिश्रा के द्वारा कंपनी के उत्पाद एवं फसल में संतुलित उर्वरक प्रबंधन की जानकारी दी गयी. वहीं छपरा के विक्रय पदाधिकारी केएन गुप्ता ने किसानों को असली व नकली उर्वरक की पहचान कैसे करेंगे इस बारे में बताया. रवि कुमार ने बताया कि किसान कम लागत में अधिक मुनाफा कृषि प्रबन्धन के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं. प्रखंड पदाधिकारी ने नैनो यूरिया व नैनो डीएपी पर प्रकाश डालते हुए इसके प्रयोग करने की बात कही. इस संगोष्ठी में हिमांशु शेखर, मणिभूषण एवं बनियापुर के कृषि पदाधिकारी भी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
