Saran News : परसा के वार्ड संख्या 17 में पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का हुआ शिलान्यास

Saran News : नगर पंचायत परसा बाजार के वार्ड संख्या 17 में बैजनाथ राय के खेत से होते हुए आरसीसी पुलिया पार कर योगेंद्र राय के खेत तक ईंटकरण एवं पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास गुरुवार को मुख्य पार्षद प्रतिनिधि करमुल्लाह द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया गया.

By ALOK KUMAR | June 26, 2025 9:15 PM

परसा. नगर पंचायत परसा बाजार के वार्ड संख्या 17 में बैजनाथ राय के खेत से होते हुए आरसीसी पुलिया पार कर योगेंद्र राय के खेत तक ईंटकरण एवं पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास गुरुवार को मुख्य पार्षद प्रतिनिधि करमुल्लाह द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया गया. इस सड़क निर्माण कार्य की कुल लागत 24,67,786 निर्धारित की गयी है, जिसे शीघ्रता से पूर्ण किया जाना है. मुख्य पार्षद प्रतिनिधि करमुल्लाह ने बताया कि इस मार्ग पर विशेषकर बारिश के मौसम में आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था. स्थानीय लोगों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मुख्य पार्षद ऐशा खातून एवं वार्ड पार्षद लखपतिया देवी द्वारा पहल की गयी. इसके उपरांत नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रजनीश कुमार के द्वारा टेंडर प्रक्रिया पूरी करवाई गयी और कार्य का मार्ग प्रशस्त हुआ. उन्होंने कहा कि कार्य पूर्ण होते ही इस क्षेत्र के लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत मिलेगी और लंबे समय से चली आ रही समस्या का समाधान होगा. स्थानीय ग्रामीणों ने इस सराहनीय पहल के लिए मुख्य पार्षद, वार्ड पार्षद एवं नगर प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया. इस मौके पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजू कुमार राय, जितेंद्र कुमार, रितेश कुमार, रजत कुमार, दीपक कुमार, मंधर सर समेत कई स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे. कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है