Saran News : अमनौर में एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक में रुडी ने दिया जीत का मंत्र

भाजपा सांसद राजीव प्रताप रुडी के अमनौर स्थित आवासीय परिसर में रविवार को एनडीए कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई.

By ALOK KUMAR | October 19, 2025 9:11 PM

अमनौर. भाजपा सांसद राजीव प्रताप रुडी के अमनौर स्थित आवासीय परिसर में रविवार को एनडीए कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें एनडीए प्रत्याशी कृष्ण कुमार मंटू को जीत दिलाने का मंत्र दिया गया. पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा सांसद राजीव प्रताप रुडी ने एनडीए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता संकल्प के साथ चुनाव में जुट जाएँ. उन्होंने आह्वान किया कि इस बार भी अमनौर विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी कृष्ण कुमार मंटू को भारी मतों से जीत दिलाकर विधानसभा भेजा जाए. एनडीए प्रत्याशी कृष्ण कुमार मंटू ने इस मौके पर कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव केवल झूठे वादे करते हैं, जबकि बिहार की जनता यह बात समझ चुकी है. उन्होंने दावा किया कि इस बार एनडीए 225 सीटें जीतकर फिर से सरकार बनाएगा. बैठक में एनडीए के पिछले पांच साल के विकास कार्यों की विस्तृत चर्चा की गई. इस अवसर पर भाजपा नेता राकेश सिंह, जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह, मंडल अध्यक्ष अभिषेक सिंह, निरंजन शर्मा, दीपक सिंह, ठाकुर अभिषेक सिंह, मुखिया प्रतिनिधि मुनचुन सिंह, दिलीप सिंह, दिलीप साह, अंगद सिंह, अजय सिंह, रौनक सिंह, पंकज सिंह समेत सैकड़ों एनडीए कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है