तरैया बाजार में बुलडोजर से हटाये गये अवैध ढांचे

तरैया बाजार के विभिन्न सड़कों के किनारे और चौक–चौराहों पर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा जमाने वालों पर शनिवार को प्रशासन का डंडा चला.

By ALOK KUMAR | December 6, 2025 9:49 PM

तरैया. तरैया बाजार के विभिन्न सड़कों के किनारे और चौक–चौराहों पर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा जमाने वालों पर शनिवार को प्रशासन का डंडा चला. सरकारी भूमि पर अस्थायी रूप से बने मकान, दुकान, चाहरदीवारी और कर्कटनुमा शेड को प्रशासन ने बुलडोजर से ध्वस्त किया. अभियान का नेतृत्व तरैया सीओ पंकज कुमार सिंह और थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने किया. भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में पूरे क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया गया. तरैया–मढ़ौरा एसएच–73 पर स्थित तरैया–मुरलीपुर गंडक नहर के दोनों तरफ से अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया गया. गंडक नहर पुल के दोनों छोर से गुमटी, मछली दुकान, मीट दुकान, होटल और कपड़ा दुकानें जेसीबी की मदद से हटायी गयीं. कई जगह अतिक्रमणकारियों और प्रशासन के बीच नोकझोंक भी देखने को मिली. सीओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि कार्रवाई से दो दिन पूर्व माइकिंग और सूचना चिपकाकर लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए चेतावनी दी गयी थी, ताकि वे स्वयं अपने शेड, कर्कट और अन्य निर्माण हटा सकें. सूचना के 48 घंटे पूर्ण होने पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई शुरू की. यह अभियान बिहार सरकार के राज्यव्यापी अतिक्रमण हटाओ अभियान का एक हिस्सा है. सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. अभियान के बाद जहां आम लोगों ने राहत की सांस ली, वहीं कई दुकानदारों में नाराजगी भी देखी गयी. सड़कों के किनारे अतिक्रमण के कारण आम से खास तक लोगों को काफी परेशानी होती रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है