मौना से मौला मस्जिद तक 120 दुकानों व मकानों से हटा अवैध कब्जा
अतिक्रमण हटाने के बाद यदि दोबारा अतिक्रमण की जाती है तो भारी भरकम जुर्माना तय की जायेगी.
छपरा. अतिक्रमण हटाने के बाद यदि दोबारा अतिक्रमण की जाती है तो भारी भरकम जुर्माना तय की जायेगी. इसी अनाउंसमेंट के साथ बुधवार को शहर के सबसे अतिक्रमित रोड मौना नीम से मौला मस्जिद तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस रोड में दलदली बाजार भी पड़ता है जहां अभियान चलाया गया. इस क्रम में जहां-जहां से अतिक्रमण हट रहा था उसकी वीडियोग्राफी करायी गयी ताकि यदि दोबारा अतिक्रमण होता है, तो तुरंत जुर्माने की कार्रवाई करते हुए तोड़ फोड़ की कार्रवाई की जाये. सिटी मैनेजर अरविंद कुमार और वेद प्रकाश वर्णमाला पूरे अभियान की लीड कर रहे थे.
22 मकान और दुकान के ओटें और सीढ़ी तोड़े
अभियान के तहत लगभग आधे किलोमीटर के दायरे में 120 मकान और दुकान के द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाया गया. इस क्रम में करीब 500 मीटर में फैले 120 मकान और दुकान का सर्वेक्षण किया गया. आने वाले समय में अभियान में और तेजी आयेगी. अधिकारियों के अनुसार यह पूरा अभियान हाई कोर्ट के आदेश पर चल रहा है. जहां भी अतिक्रमण होगा वहां कार्रवाई की जायेगी. बुधवार की कार्रवाई से एक बार फिर व्यावसायिक इलाकों में हड़कंप मच गया है.
आज यहां चलेगा अभियान
गुरुवार को शहर के दक्षिण में स्थित निचले रोड साधु लाल पृथ्वी चंद हाई स्कूल से लेकर नई बाजार तीन मोहानी तक अभियान चलेगा. इस एक किलोमीटर के रास्ते में दोनों साइड में करीब 300 से अधिक मकान और दुकान है. सड़क पर ही जानवरों को रखा जाता है जिसकी वजह से आवागमन बाधित रहती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
