Saran News : मो अमजद बने गड़खा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष

Saran News : मो अमजद अंसारी को गड़खा प्रखंड अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया.

By CHANDRASHEKHAR SARAN | June 29, 2025 3:47 PM

नोट: फोटो नंबर 29 सीएचपी 17 है कैप्सन होगा-मो. अमजद को मनोनयन पत्र देते पूर्व मंत्री व अन्य प्रतिनिधि, गड़खा. सारण ज़िलाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जदयू के इम्तेयाज परवेज ने मोतीराजपूर निवासी मो अमजद अंसारी को गड़खा प्रखंड अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया. जनाब अमजद के मनोनयन से पार्टी को मजबूती मिलेगी और पार्टी में अल्पसंख्यक समाज के लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे. साथ ही बिहार सरकार द्वारा अल्पसंख्यक के लिए चलाये जा लाभकारी योजनाये को जन-जन तक पहुचाने का कार्य करेंगे. बधाई देने वालों में पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष जदयू बैद्यनाथ प्रसाद सिंह विकल, ज़िलाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जदयू सारण इम्तेयाज परवेज,प्रदेश उपाध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ जदयू बिजेंद्र सिंह,ज़िला उपाध्यक्ष महेश्वर चौधरी, ओमप्रकाश शर्मा, अजय सिंह, शैलेश सिंह, राजेन्द्र राम एवं अन्य साथी शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है