Saran News : सारण की आशाओं ने डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं में रचा इतिहास

Saran News : डिजिटल इंडिया अभियान के तहत मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी दो विशेष मोबाइल सेवाएं किलकारी और मोबाइल एकेडमी अब सारण जिले में भी प्रभाव दिखा रही हैं.

By ALOK KUMAR | June 27, 2025 10:09 PM

छपरा. डिजिटल इंडिया अभियान के तहत मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी दो विशेष मोबाइल सेवाएं किलकारी और मोबाइल एकेडमी अब सारण जिले में भी प्रभाव दिखा रही हैं. जिले के नव प्रखंडों की सभी आशा कार्यकर्ताओं ने मोबाइल एकेडमी कोर्स को 100% पूरा कर एक ऐतिहासिक मिसाल कायम की है. इस उपलब्धि को लेकर सदर अस्पताल सभागार में एक भव्य कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ किया. इस दौरान आरसीएच पोर्टल पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. डॉ सिन्हा ने कहा कि सारण जिले की यह पहल स्वास्थ्य सेवाओं को डिजिटल माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इस मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अरविंद कुमार, क्षेत्रीय आशा समन्वयक संतोष कुमार, मूल्यांकन पदाधिकारी शादान रहमान, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक ब्रजेन्द्र कुमार, जिला अनुश्रवण पदाधिकारी ब्रजेश कुमार, अरमान संस्थान के क्षेत्रीय कार्यक्रम पदाधिकारी सुमित पाण्डेय व अन्य लोग शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है