Saran News : हिंदी हमारी आत्मा, पुस्तक हमारे पथदर्शक : सीग्रीवाल
Saran News : प्रखंड मुख्यालय स्थित संस्कार दीप इंटरनेशनल स्कूल के सभागार में शनिवार को सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत राष्ट्रभाषा हिंदी को बढ़ावा, विकास और बढ़ोतरी हेतु पुस्तक वितरण सम्मान समारोह आयोजन किया गया.
इसुआपुर . प्रखंड मुख्यालय स्थित संस्कार दीप इंटरनेशनल स्कूल के सभागार में शनिवार को सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत राष्ट्रभाषा हिंदी को बढ़ावा, विकास और बढ़ोतरी हेतु पुस्तक वितरण सम्मान समारोह आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, जिला पार्षद उपाध्यक्षा प्रियंका सिंह, प्रोफेसर जौहर सफीयावादी, संगम बाबा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इसके पूर्व सांसद को अंग बस्त्र देकर सम्मानित किया गया.मौके पर आये गणमान्य लोगों को भी अंग वस्त्र व सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया. सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने कहा ने कहा कि शिक्षकों को 331 प्रकार कि पुस्तकों के साथ आलमीरा भी दिया जा रहा है. इस साहित्य के पुस्तक से समाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में कामयाबी हासिल होगी तथा यह आत्म भाव को जोड़ने का काम करेगा. इस पुस्तक के माध्यम से बच्चों में शिक्षा के साथ उनके व्यवहार में भी काफी परिवर्तन होगा. उन्होंने यह भी कहा की पुस्तक ही जीवन जीने की सीख देती है.हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा तथा मातृभाषा है. उन्होंने शिक्षकों से कहा कि आप बच्चों को पढ़ाई के साथ साहित्य की भी जानकारी दें.कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रियंका सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम के द्वारा समाज का दशा और दिशा दोनों बदलेगा. उन्होंने कहा कि साहित्य की किताब ऐसी किताब है जिसको पढ़ कर हमलोगों को बहुत कुछ सिखाना है. जौहर सफियाबादी ने कहा कि हिंदी को मजबूत बनाना है तो पहले भोजपुरी का विकास करना होगा.साहित्य के पुस्तकों का वितरण तीन प्रखंडों में चयनित 60 विद्यालयों प्लस टू विद्यालय महुली चकहन, एसएनजी प्लस टू विद्यालय रामपुर अटौली, प्लस टू विद्यालय जयथर, प्लस टू विद्यालय दुमदुमा,प्लस टू विद्यालय सतजोरा, प्लस टू विद्यालय चकिया, शांति रमन प्रोजेक्ट प्लस टू विद्यालय सढ़वारा के साथ अन्य 60 विद्यालयों के बीच किया गया. कार्यक्रम का आयोजन मनोज कुमार तथा संचालन संगम बाबा ने किया-मौके पर अजीत सिंह, मकेश्वर सिंह, बद्रीनारायण सिंह, प्रबोध सिंह, कुंवर सोनू सिंह, बिजय सिंह, नंदकिशोर सिंह, अमित सिंह, तूफानी सिंह, संजय सिंह धुरेन्द्र सिंह, पंकज कुमार,बिटू सिंह व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
