saran news : छपरा जंक्शन पर सफाई के लिए मंगायी गयीं हाइटेक मशीनें
saran news : यात्रियों को अब मिलेगी और स्वच्छ व बेहतर व्यवस्था
saran news : छपरा. छपरा जंक्शन पर यात्रियों को अब और स्वच्छ व बेहतर व्यवस्था उपलब्ध करायी जायेगी. स्टेशन परिसर की साफ-सफाई को अत्याधुनिक बनाने के लिए हाइटेक मशीनों की उपलब्धता कर दी गयी है. इन मशीनों के माध्यम से कम समय में अधिक प्रभावी ढंग से सफाई की जा सकेगी, जिससे जंक्शन की तस्वीर बदली-बदली नजर आयेगी. रेल प्रशासन की ओर से सफाई व्यवस्था को मजबूत करने के लिए राइड ऑन स्क्रबर ड्रायर, वॉक बिहाइंड स्क्रबर, सुपर मशीन वैक्यूम क्लीनर तथा जेट मशीन जैसे आधुनिक उपकरण मंगाये गये हैं. इनमें से पांच राइड ऑन स्क्रबर ड्रायर मशीनें विशेष रूप से स्टेशन परिसर के प्लेटफॉर्म, वेटिंग एरिया और अन्य सार्वजनिक स्थानों की सफाई के लिए लायी गयी हैं. सफाई मैनेजर रूपेश कौशिक ने बताया कि मशीनों की खासियत यह है कि ये मिनटों में बड़े क्षेत्र की गहन सफाई करने में सक्षम हैं. वहीं, रेलवे ट्रैक की सफाई के लिए जेट मशीन का उपयोग किया जायेगा. जेट मशीन से ट्रैक की धुलाई होने पर गंदगी, तेल और कचरे को आसानी से हटाया जा सकेगा. इससे न केवल ट्रैक साफ रहेगा, बल्कि सर्कुलेटिंग एरिया भी साफ नजर आयेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
