सुरक्षित यात्रा के लिए हेलमेट जरूरी : थानाध्यक्ष कुंदन

एनएच मार्ग 531 पर यातायात सुरक्षा को लेकर गुरुवार को दाउदपुर थाना पुलिस के द्वारा थानाध्यक्ष कुंदन कुमार के नेतृत्व में रोको-टोको अभियान चलाया गया.

By ALOK KUMAR | November 20, 2025 9:37 PM

दाउदपुर(मांझी). एनएच मार्ग 531 पर यातायात सुरक्षा को लेकर गुरुवार को दाउदपुर थाना पुलिस के द्वारा थानाध्यक्ष कुंदन कुमार के नेतृत्व में रोको-टोको अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस द्वारा बाइक पर ट्रिपल लोडिंग, तेज रफ्तार व बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले चालकों को रोककर यातायात नियमों का पालन करने और सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंचने की नसीहत दी गयी. वहीं विधि-व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस ने बैग व वाहनों की डिक्की की भी तलाशी ली. थानाध्यक्ष ने अनियमित वाहन चलाने वाले चालकों से कहा कि आपका जीवन बहुत अनमोल है, जिसे अपने व परिवार के लिए सुरक्षित रखना जरूरी है. सड़क दुर्घटना के शिकार लोग तो अपना जीवन गंवाते हीं हैं, उसका विपरीत प्रभाव पूरे परिवार पर पड़ता है. वहीं सड़क पर दुर्घटना की स्थिति में आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. रोको- टोको अभियान में थानाध्यक्ष के अलावा अपर थानाध्यक्ष विपुल कुमार समेत सशस्त्र पुलिस बल के कई जवान व चौकीदार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है