बनियापुर सीएचसी का स्वास्थ्य टीम ने किया निरीक्षण

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रेफरल अस्पताल बनियापुर के नवनिर्मित सीएचसी का निरीक्षण कर मरीजों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया.

By ALOK KUMAR | November 21, 2025 10:06 PM

बनियापुर. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रेफरल अस्पताल बनियापुर के नवनिर्मित सीएचसी का निरीक्षण कर मरीजों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया. साथ ही नये भवन अंतर्गत कमरे एवं उनमें प्रदान की जानेवाली सेवाओ के गुणवत्ता की भी जांच की गये. रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एमएम जाफरी ने टीम को बताया कि एक्सरे गृह भूतल पर नही होने से मरीजों को परेशानी झेलनी पर रही है. अपाहिज अथवा दुर्घटना में जख्मी मरीजों को तत्काल रूप से ऊपर के फ्लोर पर जाने में काफी मसक्कत करनी पड़ रही है. ऐसे में सीएचसी में लिफ्ट की सुविधा उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया. मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक अजित कुमार सहित अन्य विभागीय कर्मी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है