कल से जिले के 11 केंद्रों पर शुरू होगी स्नातक सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा

स्नातक सेकेंड सेमेस्टर सत्र 2024-28 चार वर्षीय (सीबीसीएस) की परीक्षा 17 नवंबर से जिले के 11 केंद्रों पर शुरू होगी.

By ALOK KUMAR | November 15, 2025 10:06 PM

छपरा. स्नातक सेकेंड सेमेस्टर सत्र 2024-28 चार वर्षीय (सीबीसीएस) की परीक्षा 17 नवंबर से जिले के 11 केंद्रों पर शुरू होगी. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्रा ने शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा आयोजित कराये जाने को लेकर गाइडलाइन जारी किया है. उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए सारण जिले के अलावा सीवान व गोपालगंज में भी केंद्र बनाया गया है. तीनों जिलों में परीक्षा की निगरानी के लिए ऑब्जर्वर की टीम भी बनायी गयी है. परीक्षा का एडमिट कार्ड पूर्व में ही जारी किया जा चुका है. जिन जगहों केंद्रों पर परीक्षा होनी है. वहां सीटिंग अरेंजमेंट व अन्य व्यवस्थाओं को भी अपडेट करने का निर्देश केंद्राधीक्षकों को दिया गया है. यह परीक्षा 17 से 22 नवंबर तक दो पालियों में होनी है. जिसका शेड्यूल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. सभी कॉलेजों के नोटिस बोर्ड पर भी परीक्षा की सूचना प्रकाशित कर दी गयी है. 22 नवंबर को कोर कोर्स की परीक्षा समाप्त होने के उपरांत स्नातक की प्रायोगिक परीक्षा 25 नवंबर से दो दिसंबर तक संबंधित कॉलेजों में होगी. परीक्षा के पहले दिन पहली पाली में ग्रुप ए के अंतर्गत मेजर कोर्स में जूलॉजी, बॉटनी, भौतिकी, केमिस्ट्री, गणित, मनोविज्ञान, राजनीति विज्ञान, दर्शनशास्त्र, भोजपुरी, संस्कृत व कॉमर्स के विषय में एबिलिटी एनहैंसमेंट कोर्स का पेपर आयोजित होगा. जबकि दूसरी पाली में ग्रुप बी के अंतर्गत भूगोल, इतिहास, अर्थशास्त्र, गृह विज्ञान, सोशियोलॉजी, हिंदी, उर्दू अंग्रेजी, एआइएच एंड सी, संगीत, एलएसडब्ल्यू तथा ग्रामीण अर्थशास्त्र में एबिलिटी एनहैंसमेंट कोर्स टू का पेपर होगा. स्नातक सेकेंड सेमेस्टर में मेजर कोर्स, माइनर कोर्स, अनिवार्य एडिशनल विषय आदि की परीक्षा ली जायेगी.

17 केद्रों पर होनी है सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा

सेकेंड सेमेस्टर परीक्षा के लिए छपरा, सीवान व गोपालगंज के 17 कॉलेजों को परीक्षा का केंद्र बनाया गया है. सारण जिले में कुल 11 कॉलेजों को परीक्षा का केंद्र बनाया गया है. जिसमें राजेंद्र कॉलेज छपरा, जगदम कॉलेज छपरा, राम जयपाल कॉलेज छपरा, गंगा सिंह कॉलेज छपरा, जयप्रकाश महिला कॉलेज छपरा, जगलाल चौधरी कॉलेज छपरा, पीसी विज्ञान कॉलेज छपरा, नंदलाल सिंह कॉलेज दाउदपुर, पीएन कॉलेज परसा, वाइएन कॉलेज दिघवारा तथा एचआर कॉलेज अमनौर को केंद्र बनाया गया है.

डीएवी कॉलेज केंद्र के छात्र देंगे राजा सिंह कॉलेज केंद्र पर परीक्षा

परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि डीएवी पीजी कॉलेज परीक्षा केंद्र को अपरिहार्य कारणों से निरस्त कर दिया गया है. वहीं डीएवी पीजी कॉलेज के स्थान पर राजा सिंह कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. उन्होंने बताया कि जिन कॉलेज के छात्र-छात्राओं का परीक्षा केंद्र पूर्व में डीएवी पीजी कॉलेज परीक्षा केंद्र था. वह अब राजा सिंह कॉलेज केंद्र पर अपनी स्नातक सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है