गंडकी नदी में डूबकर हुई मौत के दो साल बाद मिला सरकारी मुआवजा
गंडकी नदी में डूबने से हुई मौत के मामले में दो साल बाद आखिरकार पीड़ित परिवार को सरकारी मुआवजा मिल गया.
नगरा. गंडकी नदी में डूबने से हुई मौत के मामले में दो साल बाद आखिरकार पीड़ित परिवार को सरकारी मुआवजा मिल गया. नगरा पंचायत के नगरा गांव निवासी फूटी नट की नदी में डूबने से मौत हो गयी थी. घटना के बाद परिवार आर्थिक और सामाजिक रूप से काफी प्रभावित हो गया था. शनिवार को प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद नगरा अंचल कार्यालय में उनके परिजनों को चार लाख रुपये का अनुमोदित मुआवजा चेक सौंपा गया. नगरा अंचलाधिकारी अभिषेक कुमार एवं नगरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजीत कुमार ने संयुक्त रूप से मृतक की पत्नी बालकेशी देवी को यह चेक प्रदान किया. इस दौरान अधिकारियों ने परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि प्रशासन हर आवश्यक मदद के लिए सदैव तैयार है.साथ ही अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि आगे भी किसी सरकारी योजना या सहयोग की आवश्यकता पड़ने पर हर संभव मदद उपलब्ध करायी जायेगी. चेक वितरण के अवसर पर नगरा पंचायत प्रतिनिधियों और प्रखंड कर्मियों की उपस्थिति रही. मौके पर पंकज कुमार सिंह, उमेश कुमार सिंह, मुकुंद कुमार, मोहम्मद रेयाजुद्दीन, गुड्डू नट सहित कई स्थानीय लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
