Saran News : घर में रंगेहाथ पकड़ाने पर प्रेमी ने चाकू मारकर की प्रेमिका के पिता की हत्या
Saran News : थाना क्षेत्र के खासपट्टी गांव में शुक्रवार देर रात प्रेम-प्रसंग के चलते एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी.
छपरा/अमनौर. थाना क्षेत्र के खासपट्टी गांव में शुक्रवार देर रात प्रेम-प्रसंग के चलते एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी. प्रेमिका से मिलने उसके घर में घुसे युवक ने विरोध करने पर प्रेमिका के पिता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. हत्या में प्रेमिका ने भी उसका साथ दिया. मृतक की पहचान 50 वर्षीय मोतीलाल महतो के रूप में हुई है, जो सूरज महतो के पुत्र थे. सूत्रों के अनुसार, गांव का ही एक युवक रामबाबू कुमार, जो नथुनी महतो का बेटा है, देर रात अपनी प्रेमिका अनीता कुमारी से मिलने उसके घर पहुंचा. दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख प्रेमिका के पिता ने विरोध किया. इसी दौरान प्रेमी ने चाकू से उन पर ताबड़तोड़ वार कर दिया. पेट में गंभीर चोट लगने के कारण मोतीलाल महतो की मौके पर ही मौत हो गयी. शोर सुनकर घर के अन्य सदस्य भी पहुंचे, जिन्हें युवक ने खुद को छुड़ाने के प्रयास में घायल कर दिया. हालांकि, परिजनों ने हिम्मत दिखाते हुए आरोपित को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर पुलिस को सूचना दी.सूचना मिलते ही अमनौर थाना की टीम मौके पर पहुंची और युवक रामबाबू कुमार और उसकी प्रेमिका अनीता कुमारी को गिरफ्तार कर लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है. इस मामले में मृतक के पुत्र विकास कुमार ने दोनों आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं मृतक के बड़े भाई रामजी महतो ने भी इसे प्रेम-प्रसंग से जुड़ा मामला बताया है. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की गयी है. मामले की जांच जारी है और आरोपितों से पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
