नाले की उड़ाही के चार दिन बाद भी सड़क से नहीं उठाया गया कचरा, आवागमन बाधित

शहर के साहेबगंज आर्य समाज रोड में मिश्रीलाल साह आर्य कन्या उच्च विद्यालय के समीप सड़क पर भारी मात्रा में कचरा इकट्ठा हो गया है.

By ALOK KUMAR | January 8, 2026 10:53 PM

छपरा. शहर के साहेबगंज आर्य समाज रोड में मिश्रीलाल साह आर्य कन्या उच्च विद्यालय के समीप सड़क पर भारी मात्रा में कचरा इकट्ठा हो गया है. यह कचरा नाले की उड़ाही के बाद निकाल कर सड़क पर छोड़ दिया गया है. ऐसे में अब इस सड़क से आने जाने वाले वाहनों के चक्के से दबाकर कचरा पूरी तरह सड़क पर फैल गया है. विद्यालय के गेट के सामने ही नहीं बल्कि इस पूरे एरिया में नाले की उड़ाही कर कचरा सड़क पर छोड़ दिया गया. जिस कारण अब आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. नाले से निकला आधे से अधिक कचरा वाहनों के चक्के के साथ लगकर सड़क पर फैल गया है. वहीं कुछ कचरा तो फिर से चक्के से दबकर नाले में ही गिर गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि चार दिन हो गये हैं लेकिन अब तक उड़ाही के बाद जो कचरा नाले से निकला उसे उठाया नहीं गया. नगर निगम के सफाई कर्मियों से जब लोगों ने कचरा उठाने जाने की बात कही तो सफाई कर्मियों का कहना था कि यह कचरा गीला है. जब तक सूखेगा नहीं तब तक इस जेसीबी से नहीं उठाया जा सकता है. जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे अंतराल पर जब नाले की उड़ाही होगी तो भारी मात्रा में कचरा निकलेगा ही. जिस कारण गीले कचरे को सूखने में समय लगेगा और तब तक आवागमन बाधित रहेगा. स्कूल आज से खुलने वाले हैं. ऐसे में जब बच्चे स्कूल आने के लिए मुख्य गेट पर पहुंचेंगे तो उन्हें कचरे का सामना करना पड़ेगा. नगर निगम का इस विषय में स्पष्ट गाइडलाइन है कि नाले से कचरा उड़ाही किये जाने के 24 से 48 घंटे बाद उसे उठा लेना है. लेकिन नगर निगम के सफाई कर्मी इस ओर ध्यान नहीं देते हैं. मोहल्ले के लोगों ने इस संदर्भ में नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय से फोन कर शिकायत भी की है. वहीं मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता को भी इससे अवगत कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है