शहरी क्षेत्र में कूड़ों की ढेर में लगायी जा रही आग, आबोहवा हो रही प्रदूषित

छपरा शहर में रिहायशी इलाकों और संकरे बाजारों में कचरे में आग लगाने का सिलसिला लगातार जारी है, जिससे न केवल दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ता है.

By ALOK KUMAR | November 11, 2025 10:28 PM

छपरा. छपरा शहर में रिहायशी इलाकों और संकरे बाजारों में कचरे में आग लगाने का सिलसिला लगातार जारी है, जिससे न केवल दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ता है, बल्कि प्रदूषण भी तेजी से बढ़ रहा है. आग से उठता धुआं हवा में घुलकर लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल रहा है. इसके साथ ही, आग की एक छोटी सी चिंगारी भी किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है, जैसे कि यदि यह किसी वाहन के इंजन या पेट्रोल टैंक से संपर्क कर जाती है. कई दुकानदार अपने दुकान का कचरा सड़कों पर एकत्र करके उसमें आग लगा देते हैं.

नगर निगम की सफाई व्यवस्था में अनियमितता के कारण दुकानदारों को यह आसान तरीका लगता है. हालांकि, निगम प्रशासन द्वारा दुकानदारों को आग लगाने से पहले ही चेतावनी दी जा चुकी है, लेकिन बावजूद इसके, लोग इसे गंभीरता से नहीं लेते. कचरे में आग लगने से सड़कों पर वाहनों की आवाजाही में भी कठिनाई होती है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा और बढ़ जाता है.

रिहायशी इलाकों में भी आग का खतरा

रिहायशी इलाकों में भी कई बार लोग कचरे के ढेर में आग लगा देते हैं, जो कभी भी बड़े हादसों का कारण बन सकता है. संकरे मुहल्लों में यह खतरा और बढ़ जाता है क्योंकि वहां से गुजरने वाले लोगों और वाहनों को कोई भी अप्रत्याशित घटना भारी नुकसान पहुंचा सकती है. इसके अलावा कचरे में आग लगाने से हवा में घुलने वाला धुंआ शहर के वातावरण में प्रदूषण का स्तर बढ़ा रहा है. इससे सांस संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है, खासकर बुजुर्गों और बच्चों के लिए. सदर अस्पताल के वरीय चिकित्सक डॉ केएम दुबे ने बताया कि कचरे में आग से निकलने वाला धुंआ बुजुर्गों के लिए हार्टअटैक का कारण बन सकता है और बच्चों को खांसी, जुकाम, और सांस लेने में परेशानी हो सकती है.

कचरे में आग लगाने से बचें

लोग कचरे के ढ़ेर में आग न लगायें. इसके लिए उन्हें जागरूक किया जा रहा है. कचरे में आग लगाने से पर्यावरण को काफी नुकसान है. शहर में सफाई की नियमित व्यवस्था है. लोगों को कचरे में आग लगाने से बचना चाहिये.लक्ष्मी नारायण गुप्ता, मेयर, छपरा नगर निगम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है