Saran News : महिला से दिनदहाड़े ठगी, आभूषण व नकद लेकर फरार हुए उचक्के

शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत मालखाना चौक पर गुरुवार को दिनदहाड़े ठगी की एक चौंकाने वाली घटना सामने आयी है.

By ALOK KUMAR | June 12, 2025 10:47 PM

छपरा. शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत मालखाना चौक पर गुरुवार को दिनदहाड़े ठगी की एक चौंकाने वाली घटना सामने आयी है. जलालपुर थाना क्षेत्र के सवरी गांव निवासी सलमा देवी, जो अपने भाई के लिए आम और धान का बीज खरीदने छपरा आयी थीं, उनसे दो उचक्कों ने चतुराई से छह हजार रुपये नकद, सोने की चेन और सोने की बाली ठग ली. घटना उस समय की है जब सलमा देवी गुदरी बाजार की ओर जा रही थीं. मालखाना चौक स्थित मंदिर के पास दो युवक उनके पास आये और उन्हें यह कहकर डराया कि इलाके में चोर सक्रिय हैं. उन्होंने महिला को एक गली में चलने और गहने व पैसे सुरक्षित रूप से थैली में रखने की सलाह दी. दोनों युवकों ने चालाकी से गहने उतरवाये और एक पोटली में रखने की बात कही. एक युवक ने कान से बाली उतारने में मदद भी की. इसके बाद गहनों और नकदी की पोटली लेकर दोनों मौके से फरार हो गये. जब सलमा देवी ने अपने झोले की तलाशी ली और पोटली गायब पायी, तो वह सड़क पर जोर-जोर से रोने लगीं. पहले तो स्थानीय लोगों को लगा कि युवकों का महिला से कोई संबंध है, लेकिन जब महिला ने घटना की जानकारी दी तो स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने के लगभग आधे घंटे बाद 112 पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता से पूछताछ कर उसे भगवान बाजार थाना ले जाया गया. समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है