जनता दरबार में छह में से चार मामलों का हुआ निष्पादन
प्रखंड मुख्यालय स्थित नगरा अंचल कार्यालय में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया.
नगरा. प्रखंड मुख्यालय स्थित नगरा अंचल कार्यालय में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. दरबार में क्षेत्र के विभिन्न गांवों से जमीन से संबंधित कुल छह मामले लेकर लोग पहुंचे. अंचलाधिकारी अभिषेक कुमार एवं उपस्थित अधिकारियों ने सभी मामलों की बारीकी से सुनवाई की. जनता दरबार में आए छह आवेदनों में से चार मामलों का मौके पर ही त्वरित निष्पादन कर दिया गया, जिससे आवेदकों ने राहत की सांस ली. वहीं दो जटिल प्रकरणों की गहन जांच आवश्यक पाये जाने पर उन्हें अगले जनता दरबार में उपस्थित होने के लिए कहा गया है. अधिकारियों ने बताया कि दोनों मामलों में आवश्यक दस्तावेजों के सत्यापन के बाद अंतिम निर्णय लिया जायेगा. जनता दरबार के दौरान सीओ ने कहा कि जमीन से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार की देरी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. जल्द से जल्द विवादों को सुलझाकर लोगों को राहत देना प्रशासन की प्राथमिकता है. अंचल प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अपने भूमि से संबंधित मामलों में सही दस्तावेजों के साथ जनता दरबार में पहुंचे,ताकि समस्याओं का समाधान जल्द हो सके. इस अवसर पर नगरा थाना के पुलिसकर्मी सुनिल कुमार सिंह ,अंचल लिपिक अनिल कुमार राय, सीआइ उमेश कुमार सिंह, पंकज कुमार सिंह सहित अन्य कर्मी एवं पदाधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
