सोनपुर मेले में खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई, चार संदिग्ध सैंपल किये गये जब्त

सोनपुर मेला में बुधवार को खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने औचक निरीक्षण किया. मेले में जगह-जगह खाद्य सुरक्षा से संबंधित जागरूकता अभियान भी चलाया गया.

By ALOK KUMAR | November 12, 2025 8:38 PM

सोनपुर. सोनपुर मेला में बुधवार को खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने औचक निरीक्षण किया. मेले में जगह-जगह खाद्य सुरक्षा से संबंधित जागरूकता अभियान भी चलाया गया. निरीक्षण के दौरान टीम ने लगभग 10 फूड स्टॉलों की जांच की और चार संदिग्ध खाद्य तेल व मसालों के नमूने जब्त किए, जिन्हें जांच के लिए संयुक्त खाद्य एवं औषधि कार्यालय, पटना भेजा गया है. छापेमारी के दौरान सड़क किनारे नागेंद्र प्रसाद द्वारा बेची जा रही पानी की बोतलों की भी जांच की गयी. निरीक्षण में पाया गया कि बिसलेरी ब्रांड की एक लीटर और आधा लीटर की बोतलों पर निर्माण तिथि अंकित नहीं थी, जिस कारण उन्हें मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. यह कार्रवाई डीएम अमन समीर, सीएस सागर दुलार सिन्हा और खाद्य सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर की गयी. इस अभियान में खाद्य सुरक्षा अधिकारी नारायण राम, मनीष कुमार, विष्णु भगवान सिंह, धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है