Saran News : खनुआ नाले के रास्ते सरकारी बाजार व साहेबगंज क्षेत्र में घुसा बाढ़ का पानी

Saran News : खनुआ नाले के रास्ते आया बाढ़ का पानी सरकारी बाजार और साहेबगंज के कई इलाकों में भर गया है.

By CHANDRASHEKHAR SARAN | August 8, 2025 5:53 PM

दुकानों में भरा तीन से चार फुट पानी, दो दिनों में 70% तक गिरा कारोबार नोट-फोटो नंबर 08 सीएचपी 3 है, कैप्शन होगा- सरकारी बाजार में दुकान तक चढ़ा पानी नोट-फोटो नंबर 08 सीएचपी 4 है, कैप्शन होगा- मौना-सरकारी बाजार रोड में समाया बाढ़ का पानी प्रतिनिधि, छपरा. खनुआ नाले के रास्ते आया बाढ़ का पानी सरकारी बाजार और साहेबगंज के कई इलाकों में भर गया है. बीते दो दिनों से बाजार में तीन से चार फुट तक जलजमाव है, जिससे कई दुकानों में पानी प्रवेश कर गया है. इस कारण यहां का व्यापार पूरी तरह प्रभावित हो गया है. स्थानीय दुकानदार महेश प्रसाद, दीपक गुप्ता, राजेश, रजत, पंकज, निलेश कुमार, श्याम बिहारी, मनोज और प्रदीप प्रसाद ने बताया कि दो दिनों से ग्राहक बिल्कुल नहीं आ रहे हैं. दुकानदार किसी तरह अपनी दुकानें खोल रहे हैं, लेकिन अधिक जलजमाव के कारण आवागमन ठप हो गया है. इसका सीधा असर व्यापार पर पड़ा है, और दो दिनों में करीब 70 फीसदी कारोबार घट गया है. सरकारी बाजार क्षेत्र में थोक किराना, फल, सब्ज़ी और कपड़ा मंडियां स्थित हैं, जहां आसपास के ग्रामीण इलाकों से बड़ी संख्या में खरीदार पहुंचते हैं, लेकिन जलजमाव के कारण लोग अब यहां आने से बच रहे हैं. कुछ दुकानदार अपने नियमित ग्राहकों को घरों तक जाकर सामान पहुंचा रहे हैं, लेकिन भारी जलभराव के कारण होम डिलीवरी में भी परेशानी हो रही है. दुकानदारों ने पहले ही उठायी थी नालों की उड़ाही की मांग स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि खनुआ नाले का जीर्णोद्धार कार्य इस समय चल रहा है. नये सिरे से नाला निर्माण हो रहा है, जिससे जगह-जगह नाले अवरुद्ध हैं. कई स्थानों पर भारी मात्रा में कचरा और मिट्टी जमा है. दुकानदारों ने बरसात से पूर्व ही नगर निगम से छोटे नालों की उड़ाही की मांग की थी. उनका कहना है कि यदि समय रहते नालों की सफाई कर दी गयी होती तो बारिश का पानी धीरे-धीरे निकल जाता और बाजार में जलजमाव की यह स्थिति उत्पन्न नहीं होती. वहीं नगर निगम जलनिकासी के प्रयास में जुट गया है. जहां-जहां नाले अवरुद्ध हैं, उन्हें खोला जा रहा है. खनुआ नाले के पास पंप लगाकर पानी की निकासी की जा रही है. प्रशासन का दावा है कि जल्द ही जलजमाव की समस्या से राहत मिल जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है