डीएम और एसपी ने मढ़ौरा में अर्धसैनिक बलों के साथ किया फ्लैग मार्च किया

जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने मंगलवार को मढ़ौरा अनुमंडल के अमनौर प्रखंड के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अर्धसैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च किया.

By ALOK KUMAR | November 4, 2025 10:27 PM

छपरा. जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने मंगलवार को मढ़ौरा अनुमंडल के अमनौर प्रखंड के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अर्धसैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च किया. इस फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य विधि-व्यवस्था की स्थिति को बनाये रखना और चुनाव के दौरान आम जनों को मतदान के प्रति जागरूक करना था. इसके बाद, दोनों अधिकारियों ने मढ़ौरा के सभी डिस्पैच सेंटरों का दौरा किया और मतदान कर्मियों व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने अमनौर, मढ़ौरा और तरैया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए विशेष ब्रीफिंग की. उन्होंने चुनाव प्रक्रिया के संचालन को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये और मतदान सामग्री का वितरण भी किया.

आम जनता से मतदान की अपील

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मढ़ौरा के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च करते हुए आम जनता से आगामी विधानसभा चुनावों में अपना मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में हर एक नागरिक का मतदान करना अत्यंत महत्वपूर्ण है और प्रशासन पूरी तरह से मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है. इस साल के चुनाव में सारण जिले को पहली बार 143 कंपनी अर्द्धसैनिक बल प्रदान किये गये हैं. यह बल चुनाव में शांति व्यवस्था बनाये रखने और चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए तैनात किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है