स्कुल वाहनों के रजिस्ट्रेशन, फिटनेस और पॉल्यूशन की होगी जांच

विद्यालय सड़क सुरक्षा को लेकर डीएम परिवहन और शिक्षा विभाग के साथ समाहरणालय स्थित कार्यालय में डीएम अमन समीर ने शनिवार को संयुक्त बैठक की.

By ALOK KUMAR | November 29, 2025 10:34 PM

छपरा. विद्यालय सड़क सुरक्षा को लेकर डीएम परिवहन और शिक्षा विभाग के साथ समाहरणालय स्थित कार्यालय में डीएम अमन समीर ने शनिवार को संयुक्त बैठक की. इस दौरान उन्होंने आदेश दिया कि सभी स्कूली वाहनों की प्रापर जांच की जाये. उनका पंजीयन, फिटनेस, रोड टैक्स और पॉल्यूशन चेक किया जाए. मानक के अनुरूप वाहन नहीं पाये जाने पर कमियों को दूर करने के लिए संबंधित विद्यालयों को नोटिस दिया जाये. यदि इसके बाद भी अगर निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत अनुपालन नहीं किया जाता है तो ऐसे विद्यालयों और उनके संचालक और प्रशासन के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाये. डीएम ने अभियान चलाकर दो दिनों में सभी विद्यालयों के वाहनों की जांच कराने का आदेश दिया. डीएम ने जिला परिवहन पदाधिकारी को वाहन जांच के लिये चेकलिस्ट तैयार करने का निदेश दिया. साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस कार्य में सहयोग करने का निदेश दिया. उन्होंने जांच अभियान में सभी बीडीओ, सीओ एवं अन्य पदाधिकारियों को सहयोग करने का आदेश देते हुए इसे शतप्रतिशत सुनिश्चित करने का निदेश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है