कबाड़ी दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

नगर पंचायत के मियां पट्टी के समीप स्थित एक कबाड़ी दुकान में आग लगने से एक लाख से अधिक रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गयी.

By ALOK KUMAR | October 17, 2025 11:13 PM

मांझी. नगर पंचायत के मियां पट्टी के समीप स्थित एक कबाड़ी दुकान में आग लगने से एक लाख से अधिक रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गयी. आग की सूचना पर आसपास के लोग कुएं तथा समरसेबुल से आग बुझाने का काफ प्रयास किया. लेकिन आग की लपटें काफी तेज थी. आग की लपटें आसपास बढ़ रही थी. तब इसकी सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गयी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गयी. काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया, तब तक कबाड़ी दुकान में रखे लोहा का सामान छोड़कर सभी सामान जलकर राख हो गया, जिसमें प्लास्टिक के सभी सामान, बैटरी सहित अन्य सामान शामिल है. कबाड़ी दुकान मोहम्मद बबलू कुरैशी की है. कबाड़ी दुकान मालिक के अनुसार अगलगी की घटना में लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. उन्होंने सरकार से मुआवजे की मांग की है. स्थानीय निवासी और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गोदाम से पहले धुआं निकल रहा था. लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले देखते ही देखते आग की लपट तेज हो गयी. जो दो किलोमीटर दूर से भी दिखायी पड़ रही थी. स्थिति यह थी कि आग की प्रचंडता को देख कर लोग भयभीत हो गये. इसी बीच स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व फायर बिग्रेड को दी. इसी बीच आसपास के लोग अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास किया. पुलिस और दमकल विभाग आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं. फिलहाल पटाखे से आग की आशंका जतायी जा रही है, लेकिन दुकान मालिक और स्थानीय लोगों का कहना है कि किसी बाहरी कारण से भी आग लगी हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है