नगरा में महिला से छिनतई के मामले में प्राथमिकी दर्ज

नगरा थाना क्षेत्र के कादीपुर पेट्रोल पंप के समीप एक महिला से एक लाख रुपये की छीनतई मामले में नगरा पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

By ALOK KUMAR | November 12, 2025 9:37 PM

नगरा. नगरा थाना क्षेत्र के कादीपुर पेट्रोल पंप के समीप एक महिला से एक लाख रुपये की छीनतई मामले में नगरा पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता के भाई मनीष कुमार के लिखित आवेदन पर दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ नगरा थाना में एफआइआर दर्ज की गयी है. उन्होंने आवेदन में बताया है कि उनकी बहन रंजनी कुमारी मंगलवार को उनके साथ एसबीआइ बैंक नगरा शाखा से एक लाख रुपये की निकासी कर झोले में पासबुक और एटीएम कार्ड के साथ रखी थीं. दोनों कादीपुर पेट्रोल पंप स्थित एक कैंटीन में गए थे. वहीं से लौटने के दौरान पहले से घात लगाए बैठे एक सफेद बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने पीछे से आकर झोला छीन लिया और नगरा की दिशा में फरार हो गए. विरोध करने पर बदमाशों ने झोला खींचते हुए महिला को गिरा दिया, जिससे वह घायल हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है