पिपरा में जमीन विवाद में मारपीट, पांच पर प्राथमिकी दर्ज

थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में जमीनी विवाद में हुई मारपीट की घटना में पांच लोग पर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है.

By ALOK KUMAR | October 22, 2025 9:01 PM

तरैया. थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में जमीनी विवाद में हुई मारपीट की घटना में पांच लोग पर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. घायल विजय प्रसाद श्रीवास्तव के फर्द बयान के आधार पर दर्ज प्राथमिकी में पड़ोसी त्रिलोकी प्रसाद,रंजीत कुमार श्रीवास्तव, अजीत श्रीवास्तव, हरि शंकर पांडेय व नंदन पांडेय को आरोपित किया गया है. घायल ने पुलिस को दिये गये फर्द बयान में कहा है कि सभी आरोपियों ने जमीनी विवाद को लेकर घर पर आकर गाली गलौज करते हुए रड व डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिये. मारपीट व हल्ला सुनकर आसपास के लोग आये तो बीच बचाव किये. घायल का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में हुआ. प्राथमिक उपचार के बाद छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है