नवविवाहिता हत्याकांड में जेल में बंद ससुर की मौत

थाना क्षेत्र के उसरी गांव में नवविवाहिता के हत्या के मामले में छपरा मंडल कारा में बंद एक आरोपी की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है.

By ALOK KUMAR | November 21, 2025 10:15 PM

छपरा/तरैया. थाना क्षेत्र के उसरी गांव में नवविवाहिता के हत्या के मामले में छपरा मंडल कारा में बंद एक आरोपी की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. मृतक उसरी गांव निवासी राजेन्द्र महतो का पुत्र व मृतका के ससुर उमाशंकर महतो बताये जाते है. बता दें कि 16 जून 2025 को उक्त गांव के सतेंद्र महतो की पत्नी काजल कुमारी की मौत के मामले में मृतका के भाई पानापुर थाना क्षेत्र मरवा बसहिया निवासी सुनील कुमार महतो ने तरैया थाने में दहेज को लेकर उसकी बहन की गला दबा कर हत्या कर दिये जाने का मामला दर्ज कराया गया था. जिस मामले में पुलिस ने ससुर उमाशंकर महतो समेत पांच को आरोपित किया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी ससुर उमा शंकर महतो को गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था. उमा शंकर महतो पांच माह से जेल में बंद थे. पांच माह बाद छपरा मंडलकारा में गुरुवार को उसकी मौत हो गयी. मृतका के पिता राजेंद्र महतो व भाई बच्चा महतो ने बताया कि 16 नवंबर 2025 को जेल में उनकी तबीयत खराब हो थी. जिन्हें जेल प्रशासन के द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जब दुबारा उनकी तबीयत खराब हुई जिसके बाद उनकी मौत हो गयी. अब किन परिस्थितियों में मौत हुईं यह जांच का विषय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है