ससुराल वालों पर बेटी को गायब करने का आरोप, पिता ने करायी प्राथमिकी

गड़खा थाना क्षेत्र के रहमपुर गांव के अजय गिरी ने ससुराल वालों पर पुत्री को गायब कर दिये जाने का आरोप लगाते हुए दरियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By ALOK KUMAR | November 19, 2025 9:04 PM

दरियापुर. गड़खा थाना क्षेत्र के रहमपुर गांव के अजय गिरी ने ससुराल वालों पर पुत्री को गायब कर दिये जाने का आरोप लगाते हुए दरियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में उसने कहा है कि उसकी पुत्री की शादी पांच वर्ष पूर्व मठ चिलावे गांव के ललन गिरी के पुत्र सोनू गिरी से हिन्दू रीति रिवाज के साथ हुई थी. दर्ज प्राथमिकी में उसने आरोप लगाया है कि जब वह अपनी पुत्री से मिलने उसके ससुराल पहुंचा तो उसकी पुत्री चंदा कुमारी घर में नहीं थी. इसके बाद वह घबरा गया. फिर उसने उसके ससुराल वालों से पूछताछ की. पूछताछ करने पर ससुराल वाले लोग मारपीट करने पर उतारू हो गये. उसने बहुत कोशिश की लेकिन ससुराल वालों ने उसकी पुत्री के बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. इसके बाद वह स्थानीय थाना में पहुंचा. जहां उसने पुलिस के यहां अपनी पुत्री को गायब कर दिए जाने से संबंधित शिकायत दर्ज करायी. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है