जागरूकता अभियान रथ को हरी झंडी दिखाकर प्रगतिशील किसानों को किया गया रवाना

संतुलित उर्वरक प्रयोग से बेहतर उत्पादन हासिल कर सकते हैं. असंतुलित उर्वरक के प्रयोग उत्पादन के साथ-साथ खेतों की उर्वरा शक्ति घट रही है.

By ALOK KUMAR | October 14, 2025 10:48 PM

छपरा. संतुलित उर्वरक प्रयोग से बेहतर उत्पादन हासिल कर सकते हैं. असंतुलित उर्वरक के प्रयोग उत्पादन के साथ-साथ खेतों की उर्वरा शक्ति घट रही है. ऐसे में बेहतर उत्पादन की ज़िम्मेवारी किसानों के साथ-साथ कृषि विभाग को भी है. यह बातें प्रगतिशील किसान मुरारी सिंह व बागेश्वर राय ने कही. इंडियन पोटाश लिमिटेड पटना के तत्वावधान में संतुलित उर्वरक के प्रयोग एवं पोटाश की उपयोगिता के लिए किसान जागरूकता अभियान रथ को हरी झंडी दिखाकर प्रगतिशील किसानों रवाना किया. क्षेत्रीय पदाधिकारी इंडियन पोटाश लिमिटेड केएन गुप्ता ने कहा की जागरूकता अभियान में आइपीएल का है अभियान, स्मार्ट कृषि स्मार्ट किसान के नारे के साथ किसानों को आगामी रबी फसलों में बेहतर उत्पादन हेतु संतुलित उर्वरक प्रयोग, उर्वरक के असली नक़ली की पहचान बताई जायेगी.विशेष रूप से आलू की फसलों मे एनपीके, एस एसपी, पोटाश, पॉली है. लाइट के साथ अन्य उर्वरको की महत्ता को बताया जायेगा. इस अभियान से अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित करने की योजना है. कार्यक्रम में श्रेत्रिय पदाधिकारी इंडियन पोटाश लिमिटेड छपरा केएन गुप्ता सहित जिले के उर्वरक व्यवसायी हिमान्शु शेखर, राजू कुमार उमाशंकर सिह, संजय तिवारी, सीताराम सिह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है