पंचायतों में किसान निबंधन शिविर का आयोजन, सीओ ने लिया जायजा
प्रखंड के सभी पंचायतों में किसान निबंधन शिविर का आयोजन किया गया.
दरियापुर. प्रखंड के सभी पंचायतों में किसान निबंधन शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में दर्जनों किसान जिनके नाम से अपनी जमीन है और जिनकी जमाबंदी हो चुकी है. उनका निबंधन किया गया. सही तरीके से किसानों का निबंधन हो सके इसको लेकर सोनपुर डीसीएलआर राधेश्याम कुमार मिश्रा व सीओ जयंत कुमार गौरव ने कई शिविरों का निरीक्षण किया. शिविर में कार्यरत सभी कमर्चारियों को आवश्यक निर्देश दिये. दोनों अधिकारियों ने बताया कि नौ जनवरी तक चलेगा. अधिकारियों ने बताया कि इससे किसानों आईडी मिलेगा और उनकी इससे डिजिटल पहचान होगी. किसानों की अपनी आईडी बन जाने से सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी कृषि योजनाओं खास कर किसान सम्मान निधि का लाभ उन्हें आसानी से मिल सकेगा. अधिकारियों ने बताया कि किसान अपने नाम की जमीन, उसकी रसीद, जमाबंदी नंबर, आधार कार्ड व अपना मोबाइल नंबर लेकर अपने निकटतम शिविरों में पहुंचे और अपना निबंधन जरूर कराएं. बता दें कि शिविरों में काफी संख्या में किसान जुट रहे हैं. हालांकि जिन किसानों के पास काफी जमीन है और वे खेती भी करते हैं. लेकिन उनकी जमीन उनके पूर्वजों के नाम से है वे काफी नाराज दिखे. उनका कहना है कि पूर्वजों के नाम की जमीन का मालिक हम खुद हैं. लेकिन सरकार अपने नाम की जमीन खोज रही है. ऐसे किसान बहुत कम है. ऐसा नहीं होना चाहिए. जिनके पास अपनी जमीन है और खेती करते हैं उनकी भी डिजिटल आईडी बननी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
