सोनपुर मेले की सरकारी अवधि बढ़ाने को लेकर व्यवसायियों ने की बैठक
हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले की सरकारी अवधि बढ़ाये जाने को लेकर अनुमंडल सभागार में सारण के एडीएम मुकेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई.
सोनपुर. हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले की सरकारी अवधि बढ़ाये जाने को लेकर अनुमंडल सभागार में सारण के एडीएम मुकेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस बैठक में शामिल ग्रामीणों का कहना था कि हरिहर क्षेत्र मेले की सरकारी अवधि का विस्तारित कर दिया जाये. यदि इस मेले की सरकारी अवधि बढ़ा दिया जाता है तो बहुत हद तक व्यवसाइयों के आर्थिक नुकसान की भरपायी हो जायेगी. हालांकि सरकारी अवधि विस्तार का बैठक में शामिल ज्ञानेंद्र सिंह टुनटुन ने विरोध किया. उनका कहना था कि अभी मेले में लगातार भारी भीड़ बनी हुई है जिसके कारण हर तरफ जाम ही जाम है. ऐसी स्थिति में मेला की तिथि बढ़ाये जाने से परेशानी और बढ़ जायेगी. आर्थिक बोझ सभी पर पड़ेगा. इस बैठक में एसडीओ स्निग्धा नेहा, डीसीएलआर राधेश्याम कुमार मिश्र, एसडीपीओ प्रीतेश कुमार, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शशि कुमार तथा थानाध्यक्ष राजनंदन के अतिरिक्त अन्य लोग शामिल थे. इस संबंध में पूछे जाने पर एसडीओ ने बताया कि मेला की सरकारी अवधि बढ़ाये जाने को लेकर ग्रामीणों का और मेला में कारोबार करने वालों का विचार लिया गया. इस विचार को लिखित रूप में पर्यटन विभाग को भेजा जायेगा. पर्यटन विभाग को ही निर्णय लेना है कि इस मेले का सरकारी अवधि बढ़ाई जाये अथवा नहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
