लंबित कांडों का त्वरित करें निष्पादन : एसएसपी

गुरुवार को सारण जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने नगर थाना का वार्षिक निरीक्षण किया.

By ALOK KUMAR | December 4, 2025 10:16 PM

छपरा. गुरुवार को सारण जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने नगर थाना का वार्षिक निरीक्षण किया. इस दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 रामपुकार सिंह, अंचल पुलिस निरीक्षक सदर और नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार भी उनके साथ थे. एसएसपी डॉ आशीष ने थाने के अभिलेखों और पंजीयों की बारीकी से जांच की. जहां कहीं त्रुटियां पायी गयीं, उन्होंने उन्हें तत्काल सुधारने का निर्देश दिया. इस दौरान एसएसपी ने कहा कि पुलिस कार्य में पारदर्शिता और सही दस्तावेजीकरण बेहद आवश्यक है, ताकि कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही या गड़बड़ी न हो. निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने नागरिक केंद्रित पुलिसिंग को प्राथमिकता देते हुए कहा, हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी आम जनता की सुरक्षा और उनकी शिकायतों का त्वरित समाधान करना है. नागरिकों से शालीनतापूर्वक व्यवहार करें और उनकी शिकायतों का निपटारा शीघ्र किया जाए. किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. एसएसपी ने नगर थाना महिला हेल्प डेस्क पर प्रतिनियुक्त महिला पुलिस पदाधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे महिला परिवादियों की समस्याओं का शीघ्र और विधिसम्मत निपटारा करें. महिला हेल्प डेस्क पर आने वाली शिकायतों को प्राथमिकता दी जाए और उन्हें जल्द निपटाने के लिए विशेष ध्यान रखा जाए. एसएसपी ने निरीक्षण के दौरान नगर थाना के लंबित कांडों की विस्तृत समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वांछित अभियुक्तों के खिलाफ कुर्की-जब्ती और वारंट की कार्रवाई में तेजी लानी चाहिए. एसएसपी ने थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि वे 5 साल से अधिक पुराने गंभीर मामलों को स्वयं लेकर निष्पादन करें. उन्होंने कहा कि जिन मामलों में स्पीडी ट्रायल की आवश्यकता है, उनका चयन किया जाए. साथ ही, दागियों पर हमेशा निगरानी रखी जाए ताकि वे कानून से बाहर न रहें. एसएसपी ने नगर थाना के सभी कर्मियों की कार्यशैली पर कड़ी नजर रखने का आदेश दिया. उन्होंने कहा, हर कर्मी का कार्य सटीक और समयबद्ध होना चाहिए. इसके साथ ही आम जनता के साथ अच्छा व्यवहार और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है