saran news : खनुआ नाला व डबल डेकर निर्माण में बाधक सभी अतिक्रमण हटेंगे

saran news : जिलाधिकारी ने की दो दर्जन से अधिक योजनाओं की समीक्षाकार्यालयों की कार्य संस्कृति बेहतर करने के लिए की को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक

By SHAILESH KUMAR | January 5, 2026 9:02 PM

saran news : छपरा. जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने सोमवार को सभी कार्यालयों में कार्य संस्कृति एवं अंतर विभागीय समन्वय को लेकर बैठक की. जिन कार्यालयों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस की प्रणाली को क्रियाशील नहीं किया गया है, उन्हें अंतिम अवसर देते हुए अविलंब इसे क्रियाशील करने का निर्देश दिया गया. सभी क्रियाशील पंचायत सरकार भवनों में भी बायोमेट्रिक अटेंडेंस प्रणाली को अधिष्ठापित करने का निर्देश जिला पंचायत राज पदाधिकारी को दिया गया. बायोमेट्रिक अटेंडेंस के आधार पर ही वेतन एवं मानदेय का भुगतान सुनिश्चित किया जायेगा. जिलाधिकारी भी इसकी नियमित समीक्षा करेंगे, इसके लिए डीआइओ को प्रतिदिन बायोमेट्रिक अटेंडेंस की अद्यतन रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया. सभी पदाधिकारियों को विभागीय मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों का समयबद्ध अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया. जनशिकायत से संबंधित आवेदनों का निष्पादन समयबद्ध ढंग से करने का निर्देश दिया गया. विभाग से प्राप्त पत्रों को 48 घंटे के अंतर्गत संचिका में प्रस्तुत करने का निर्देश सभी कार्यालय प्रधान को दिया गया. न्यायालय या मानवाधिकार आयोग में संचालित वादों के संदर्भ में ससमय तथ्य विवरणी दाखिल करने या वांछित प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया गया. राशनकार्ड बनाने के लिए प्राप्त सभी लंबित आवेदनों का निष्पादन एक सप्ताह के अंतर्गत सुनिश्चित कराने का निर्देश सभी अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया. विभागीय कार्यवाही के संचालन से संबंधित मामलों में निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत अपेक्षित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश सभी संबंधित संचालन पदाधिकारी एवं उपस्थापन पदाधिकारी को दिया गया. खनुआ नाला एवं डबल डेकर के निर्माण कार्य को पूरा करने में बाधक सभी अतिक्रमण को प्राथमिकता से हटाने का निर्देश दिया गया. बैठक में अपर समाहर्ता, नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था, विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय पदाधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, बीडीओ, सीओ आदि जुड़े थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है