Encounter In Bihar: बिहार में 12 दिन में तीसरा एनकाउंटर, छपरा में शराब माफिया को पुलिस ने दौड़ाकर मारी गोली

Encounter In Bihar: बिहार में नई सरकार के गठन के बाद पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसना तेज कर दिया है. इसी क्रम में छपरा के मांझी में शराब माफियाओं से मुठभेड़ हुई, जहां पुलिस की जवाबी कार्रवाई में कुख्यात तस्कर अजय राय घायल होकर पकड़ा गया.

By Abhinandan Pandey | December 3, 2025 10:09 AM

Encounter In Bihar: बिहार में नई सरकार के गठन के साथ ही पुलिस का अभियान तेज हो गया है. छपरा के मांझी थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और शराब माफियाओं के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें कुख्यात तस्कर अजय राय घायल हो गया. पुलिस के अनुसार, अजय राय नदी के रास्ते शराब की बड़ी खेप लेकर मांझी इलाके के दुर्गा घाट पर उतर रहा था. सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी की, लेकिन तस्करों ने आते ही फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने अजय राय के पैर में गोली मारी और उसे पकड़ लिया.

मौके से कट्टा, कारतूस और दो खोखे बरामद

घायल तस्कर को तत्काल छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने मौके से दो देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस और दो खोखे बरामद किए हैं. फायरिंग की आवाज सुनकर दूसरा तस्कर सुकेश कुमार मौके पर ही सरेंडर कर दिया. सम्राट चौधरी के गृह मंत्री बनने के बाद बिहार में 12 दिन में यह तीसरा एनकाउंटर है.

नाव से कर रहे थे शराब की तस्करी

घटना मंगलवार की देर रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों तस्कर नाव से भारी मात्रा में शराब लेकर मांझी की ओर बढ़ रहे थे. गुप्त सूचना पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दुर्गा घाट के आसपास पहले से जाल बिछा दिया था. जैसे ही नाव किनारे लगी, तस्करों ने पुलिस को देखकर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए एक को घायल कर काबू में कर लिया.

तस्करी नेटवर्क की जांच तेज

पुलिस अब गिरफ्तार तस्करों के शराब माफिया नेटवर्क की जांच कर रही है. संदेह है कि ये खेप बिहार-यूपी सीमा के बड़े गिरोहों से जुड़ी हो सकती है. यह भी जांच की जा रही है कि शराब कहां से लाई गई थी और इसे कहां भेजा जाना था. मांझी इलाके में पिछले कुछ महीनों से शराब तस्करी के मामलों में तेजी आई है. नई सरकार के बाद पुलिस लगातार अभियान चला रही है और यह मुठभेड़ उसी सख्त कार्रवाई का हिस्सा है.

Also Read: Patna News: पटना की इन 20 जगहों पर गलती से भी न करें छेड़खानी, सादे लिबास में तैनात रहेगी महिला पुलिस