Encounter In Bihar: सम्राट के गृह मंत्री बनते ही 10 दिन में दूसरा एनकाउंटर, छपरा में अपराधी नंदकिशोर राय को पुलिस ने मारी गोली
Encounter In Bihar: छपरा में पुलिस और कुख्यात अपराधी नंदकिशोर राय उर्फ शिकारी राय के बीच हुई मुठभेड़ ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. हत्या का आरोपी शिकारी राय पैर में गोली लगने के बाद पकड़ लिया गया और पुलिस की सुरक्षा में उसका इलाज जारी है.
Encounter In Bihar: बिहार में नई सरकार बनने के बाद अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस लगातार एक्शन मोड में है. इसी कड़ी में छपरा के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह कुख्यात अपराधी नंदकिशोर राय उर्फ शिकारी राय और पुलिस टीम के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई. मौके पर हुई गोलीबारी में हत्या के आरोपी शिकारी राय के बाएं पैर में गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया. घायल अवस्था में उसे एम्बुलेंस से सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पुलिस की कड़ी सुरक्षा में उसका इलाज जारी है.
छपरा में दिनदहाड़े एक व्यक्ति की हुई थी हत्या
रविवार दोपहर छपरा के तेलपा में एक व्यक्ति की अपराधियों ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद गठित SIT टीम बिशनपुर इलाके में छापेमारी करने पहुंची थी. पुलिस को देखते ही शिकारी राय ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस को भी गोलियां चलानी पड़ीं. फायरिंग की इस घटना में एक ASI भी घायल हो गए. उन्हें तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
एसएसपी कुमार आशीष ने क्या कहा?
एसएसपी कुमार आशीष के अनुसार, शिकारी राय के पास से दो पिस्टल और आठ जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. उसने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया है कि वह शनिवार की हत्या में शामिल था. पुलिस अब उसके आपराधिक नेटवर्क और साथियों की तलाश में जुट गई है.
