Saran News : आइटीआइ खेदन प्रसाद संस्थान में 12 जुलाई को लगेगा नियोजन मेला
Saran News : सरकारी आइटीआइ खेदन प्रसाद औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 12 जुलाई को कैंपस चयन का आयोजन किया जा रहा है.
मढ़ौरा. सरकारी आइटीआइ खेदन प्रसाद औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 12 जुलाई को कैंपस चयन का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर हेवेल्स इंडिया लिमिटेड लॉयड प्लांट समेत 10 नामी कंपनियां संस्थान में कैंपस प्लेसमेंट के लिए पहुंचेंगी. इस संबंध में जानकारी देते हुए संस्थान के नोडल सह प्रभारी प्राचार्य दीपक कुमार ने बताया कि आइटीआइ उत्तीर्ण छात्र नियोजन मेला में भाग ले सकते हैं. मेला में भाग लेने वाली हैवेल्स इंडिया लिमिटेड (लॉयड प्लांट), डीएलजेएम हाउसवेयर प्राइवेट लिमिटेड, डिप्टी लाल जज मल प्राइवेट लिमिटेड, इंडटेक कैपिसिटर्स प्राइवेट लिमिटेड, फुरुकावा मिंडा इलेक्ट्रिक प्राइवेट लिमिटेड, मिकुनी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, स्पिरोटेक हीट, एक्सचेंजर्स प्राइवेट लिमिटेड, एलकॉन बांसू वायरिंग सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड, मिंडा कोसी एल्युमिनियम व्हील्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी शामिल है. प्राचार्य दीपक कुमार ने बताया कि चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और साक्षात्कार दोनों होंगे. इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने साथ मैट्रिक और आइटीआइ का मूल प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, सभी प्रमाणपत्रों की दो-दो छायाप्रतियां लाना होगा. उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे नियत समय पर उपस्थित होकर इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं. यह मेला युवाओं के लिए रोजगार का बेहतरीन मंच साबित हो सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
