साहित्य सम्मेलन में भोजपुरी अस्मिता को राष्ट्रीय पहचान दिलाने पर जोर
बिहार की आत्मा, अस्मिता, सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक भोजपुरी भाषा को आठवी अनुसूची में शामिल कराने के संकल्प के साथ अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन का रविवार को भव्य समापन हो गया.
अमनौर. बिहार की आत्मा, अस्मिता, सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक भोजपुरी भाषा को आठवी अनुसूची में शामिल कराने के संकल्प के साथ अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन का रविवार को भव्य समापन हो गया. इस दौरान दर्जनों साहित्यकार, कवि के पुस्तकों के विमोचन का सम्मेलन साक्षी बना. समापन समारोह में केन्द्रिय राज्य मंत्री सतीश चंद्र दूबे, स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी भी शामिल हुए. इस दौरान केन्द्रिय राज्य मंत्री सतीश चंद्र दूबे ने भोजपुरी में कहा कि भोजपुरी केवल भाषा ना ह, इ हमनी के अस्मिता, हमार संस्कार, हमार स्वाभिमान आ पीढ़ी-दर-पीढ़ी चले आवत जीवंत परंपरा के प्रतीक ह. भोजपुरी के मिठास, अपनत्व आ लोक-जीवन के सजीवता ओह ताकत के दरसावेला, जे हमनी के समाजिक रूप से जोड़े रखेला. उन्होंने आगे बताया कि देश-विदेश से पधारल सम्मानित भोजपुरी साहित्यकार, कवि, शोधकर्ता आ श्रोतागण के उपस्थिति से ई आयोजन के गरिमा अउरी बढ़ गइल. भोजपुरी जियत रहे, फुलत-फलत रहे, आ दुनियाभर में अपना सम्मान के नित नयका ऊँचाई छूअत रहे, एहिजा हमनी के यही संकल्प बा. वहीं सांसद राजीव प्रताप रुडी ने इस आयोजन की सफलता की भूरी भूरी प्रशंसा किया. सभी ने भोजपुरी भाषा को सम्मान दिलाने और इसे हक दिलाने पर अपना समर्थन दिया. स्थानीय सम्मेलन का सांगठनिक गठन के साथ नवमनोनित अध्यक्ष महामाया प्रसाद विनोद के नेतृत्व में बिहार सरकार को ज्ञापन सौपा गया. ज्ञापन में भोजपुरी भाषा को अष्टम सूची में शामिल कराने की मजबूत मांग की गयी. यह कहा गया कि बिहार सहित देश विदेश की प्रमुख भाषा बनी भोजपुरी को सम्मान देने की जरूरत है. बिहार में भोजपुरी मातृभाषा है और इसे सभी से समान्य बोलचाल में स्वीकार करने पर जरूरत है. सम्मेलन के बाद जो मांग पत्र बिहार सरकार को सौपा गया उसमें कई मांग शामिल है.
आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग
भोजपुरी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में सामिल करने की मांग भारत सरकार में दशकों से लम्बित है. पूर्व में सांसद संजय झा, रामचन्द्र प्रसाद सिंह, हरिवंश सिंह ने गृह मंत्री को पत्र देकर इसकी मांग की थी. पुनः स्मार पत्र देकर इस मांग को पूरा करने का अनुरोध किया गया.कार्यालय के लिए भूमि का हो आवंटन
अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन के केन्द्रीय कार्यालय के लिए भूमि व भवन आवंटन की मांग अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन ने की है. कहा है संस्था चौवन वर्ष पुरानी है, जिसके कार्यालय के लिए कोई स्थायी व्यवस्था नहीं है. पिछली सरकारों ने कई बार आश्वासन दिया, परन्तु भूमि आवंटन नहीं हुआ है. इसेक अलावा भोजपुरी अकादमी, पटना पचास वर्ष पुरानी संस्था है, जो अब निष्क्रिय स्थिति में है. पहले इस अकादमी से कई पुस्तकें एवं पत्रिका प्रकाशित हुईं है. इसका पुनर्गठन किया जाए और उसमें साहित्यकारों और विद्वानों को जोड़ा जाए.
राजभाषा के रूप में मिले मान्यता
भोजपुरी के व्यापक जनाधार, पौराणिक-ऐतिहासिक महत्व और प्रशासनिक उपयोगिता को देखते हुए इसे बिहार में राज्य की द्वितीय राजभाषा घोषित किया जाये. बिहार सरकार घोषणा के अनुसार वर्ष 2026 से प्राथमिक से लेकर 2 स्तर तक भोजपुरी भाषा साहित्य को वैकल्पिक, अनिवार्य विषय के रूप में सम्मिलित किया जाये.साहित्य अकादमी से भोजपुरी को मिले मामन्यता
साहित्य अकादमी से भोजपुरी भाषा साहित्य को पूर्णरूपेण मान्यता दिलाने का मांग किया गया. कहा गया कि भोजपुरी भाषा का लोक साहित्य समृद्ध है, संत साहित्य, राष्ट्रीय साहित्य और आधुनिक साहित्य भी समृद्ध है. इसके और विकास और प्रकाश के लिए साहित्य अकादमी से मान्यता आवश्यक है. यह कहा गया कि भोजपुरी सिर्फ एक भाषा नहीं है, एक जातीय संस्कृति की पहचान है. भोजपुरी लोकसाहित्य और शिष्ट साहित्य में अकूत ज्ञान संपदाएं भरी हैं. इसकी मान्यता और विकास से समाज, राज्य और देश को लाभ होगा. मांग पत्र पर अध्यक्ष सम्मेलन एमएलसी संजय मयूख, अमनौर विधायक व पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार मंटू,एमएलसी सच्चिदानंद राय, अध्यक्ष सम्मेलन डॉ. ब्रज भूषण मिश्र, वर्तमान अध्यक्ष महामाया प्रसाद विनोद, महामंत्री सम्मेलन जयकांत सिंह जय, सचिव आयोजन समिति शिवानुग्रह नारायण सिंह, स्वागत सचिव मनोज सिंह, राकेश सिंह सहित दर्जनों साहित्यकारों ने अपना समर्थन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
