बाइक की ठोकर से वृद्ध महिला की मौत

गड़खा थाना क्षेत्र के ताहीरपुर गांव के समीप बुधवार को एक वृद्ध महिला को बाइक सवार ने ठोकर मार दी, जिससे वह लहुलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ी.

By ALOK KUMAR | November 26, 2025 9:28 PM

गड़खा (सारण). गड़खा थाना क्षेत्र के ताहीरपुर गांव के समीप बुधवार को एक वृद्ध महिला को बाइक सवार ने ठोकर मार दी, जिससे वह लहुलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ी. वृद्ध महिला महेश बैठा की 56 वर्षीय पत्नी इन्दु देवी थी. जानकारी के अनुसार महिला सड़क किनारे खड़ी थीं, तभी एक बाइक सवार तेज गति से आया और उन्हें जोरदार ठोकर मार दी. घटना के बाद बाइक सवार तुरंत फरार हो गया. बुरी तरह घायल महिला को परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, छपरा भेज दिया गया है. घटना से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है