तरैया रेफरल अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सक शराब के नशे में मरीज को पीटा

तरैया रेफरल अस्पताल में मंगलवार की शाम एक शर्मनाक घटना घटी, जिसने पूरे स्वास्थ्य विभाग की गरिमा को ठेस पहुंचाई है.

By ALOK KUMAR | November 11, 2025 10:19 PM

तरैया. तरैया रेफरल अस्पताल में मंगलवार की शाम एक शर्मनाक घटना घटी, जिसने पूरे स्वास्थ्य विभाग की गरिमा को ठेस पहुंचाई है. अस्पताल में तैनात एक चिकित्सक शराब के नशे में धुत होकर न केवल मरीज के साथ बदसलूकी की, बल्कि महिला एएनएम के साथ भी दुर्व्यवहार किया. इस घटना से अस्पताल परिसर में अफरातफरी मच गयी और स्वास्थ्यकर्मियों में आक्रोश व्याप्त हो गया. मिली जानकारी के अनुसार तरैया प्रखंड के पिपरा गांव निवासी हरेराम कुमार को उनके परिजनों द्वारा इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया था. चिकित्सक, जो शराब के नशे में धुत थे ने मरीज से बकझक की और बात बढ़ने पर उन्हें थप्पड़ भी मारा. इसके बाद, उन्होंने मरीज के परिजनों से भी अभद्र भाषा में बात की. जब अस्पताल की महिला एएनएम ने चिकित्सक को समझाने की कोशिश की, तो नशे में धुत चिकित्सक ने उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया. पीड़ितों ने इस घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी. तरैया थाना पुलिस अस्पताल पहुंची, लेकिन पुलिस दल के पहुंचने से पहले ही चिकित्सक अपनी स्कूटी से अस्पताल परिसर से फरार हो गया. पुलिस ने अस्पताल में मौजूद लोगों से पूछताछ की और घटना की जानकारी प्राप्त की. पुलिस प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है, ताकि दोषी चिकित्सक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके. इस संबंध में जब प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा एबी शरण से बात की गयी, तो उन्होंने कहा कि चिकित्सक डा दुबे के कार्यकलापों के बारे में सिविल सर्जन को अवगत करा दिया गया है. उन्होंने बताया कि डा दुबे अक्सर अस्पताल में शराब के नशे में आकर हंगामा करते रहते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है