Saran News : गश्ती वाहन में सोते मिले चालक, एसएसपी ने किया निलंबित

Saran News : एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने सोमवार देर रात दिघवारा व अवतारनगर थानों का औचक निरीक्षण किया.

By ALOK KUMAR | June 17, 2025 9:26 PM

दिघवारा. एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने सोमवार देर रात दिघवारा व अवतारनगर थानों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान थाना परिसरों की स्वच्छता, अभिलेखों के संधारण, मालखाना व्यवस्था, लंबित कांडों की प्रगति तथा अपराध नियंत्रण संबंधित उपायों की गहन समीक्षा की गयी. दिघवारा थाना में निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने आवेदन पंजी, आगंतुक पंजी, महिला हेल्प डेस्क पंजी का अवलोकन किया. इस दौरान थानाध्यक्ष और अपर थानाध्यक्ष के अलावा अन्य कोई पुलिस पदाधिकारी थाना पर उपस्थित नहीं पाये गये. गश्ती दल की स्थिति भी संतोषजनक नहीं पायी गयी. इस पर एसएसपी ने थानाध्यक्ष डॉ रितेश कुमार मिश्रा को आवश्यक निर्देश दिये. अवतारनगर थाना में एसएसपी को आवेदन पंजी में आमजनों द्वारा दिये गये आवेदन पत्र लंबित मिले, जिन पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी थी. आवेदन पंजी में अनियमितता स्पष्ट रूप से परिलक्षित होने पर एसएसपी ने उक्त पंजी को तत्काल जब्त कर लिया. साथ ही, थानाध्यक्ष का वेतन स्थगित करते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है. एसएसपी द्वारा रात्रि आठ बजे से 10 बजे तक विशेष वाहन चेकिंग के लिए वायरलेस के माध्यम से दिये गये निर्देश के अनुपालन की जांच की गयी. इस दौरान अवतारनगर थाना के गश्ती वाहन में चालक मनोज कुमार साह सोते हुए पाये गये. इस लापरवाही पर उन्हें निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया तथा स्पष्टीकरण का निर्देश भी दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है