शार्टकट के चक्कर में गलत जगह से यू टर्न ले रहे चालक, लग रहा जाम
शहर के थाना चौक से नगर पालिका चौक के बीच समाहरणालय रोड में दिन में कई बार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन हो रहा है.
छपरा. शहर के थाना चौक से नगर पालिका चौक के बीच समाहरणालय रोड में दिन में कई बार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन हो रहा है. यहां सड़क के बीच डिवाइडर बना है. लेकिन आसपास विभिन्न विभागों के कार्यालय होने के कारण डिवाइडर के बीच कुछ स्पेस छोड़ दिया गया है. लेकिन वाहन चालक शॉर्टकट के चक्कर में इसी डिवाइडर के पास से यू टर्न ले रहे हैं. जिससे एक लेने की गाड़ियां कुछ देर के लिए रुक जा रही हैं. ऐसे में जाम की स्थिति बन रही है. दिन भर में कई बार लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है. सबसे बड़ी बात यह है कि थाना चौक व नगर पालिका चौक दोनों जगह पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की तैनाती है. थाना चौक पर तीन तथा नगर पालिका चौक पर चार ट्रैफिक पुलिस कर्मी तैनात रहते हैं. उसके बावजूद भी इस रोड में खुलेआम ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन हो रहा है और वाहन चालकों पर कोई कार्रवाई नहीं होती है. निर्देश के अनुसार थाना चौक से नगर पालिका चौक होकर ही यू टर्न लेना है. लेकिन कई चार पहिया वाहन चालक जल्दबाजी के चक्कर में डिवाइडर के बीच के गैप से ही वाहन लेकर निकलने की कोशिश करते हैं. जिससे एक लेने पूरी तरह बाधित हो जाता है. टर्निंग पर स्पेस काफी कम है. जिससे दूसरे लेन की गाड़ी को निकलने में काफी समय लग जाता है. कुछ माह पूर्व तक उक्त जगह पर जाम की समस्या को देखते हुए एक ट्रैफिक कर्मी की ड्यूटी लगायी गयी थी. लेकिन अब उन्हें वहां से हटा लिया गया है. कई बार तो जाम की स्थिति इतनी भयावह जाती है कि सड़क के दोनों लेने में वाहनों की लंबी कतार लग जाती है. ऐसे में बाइक चालक व पैदल आवागमन कर रहे राजगीरों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. समाहरणालय रोड में सड़क के दोनों बगल जो खाली जगह बचते हैं. वहां कई बार चार पहिया वाहनों की पार्किंग कर दी जाती है. जिससे सड़क का दायरा और काम हो जाता है. जिससे जाम की समस्या बनी रहती है. जिस जगह पर लोग डिवाइडर के पास यू टर्न लेते हैं. उसके ठीक दूसरे बगल में ट्रैफिक थाना का कार्यालय भी है. इसके बाद भी वन वे नियम तोड़ने वालों पर सख्ती नहीं बरती जा रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
