खेतों से जल निकासी के लिए जेसीबी से करायी गयी नाले की सफाई
कार्तिक मास में मोंथा चक्रवात के कारण हुई बेमौसम बरसात के कारण खेतों में जमा पानी एवं धान की तैयार फसल को बर्बाद होते देख समाजसेवी जैतपुर निवासी हरिमोहन सिंह गुड्डू के द्वारा जेसीबी की सहायता से रविवार को जल-निकासी का प्रयास शुरू किया गया.
दाउदपुर(मांझी). कार्तिक मास में मोंथा चक्रवात के कारण हुई बेमौसम बरसात के कारण खेतों में जमा पानी एवं धान की तैयार फसल को बर्बाद होते देख समाजसेवी जैतपुर निवासी हरिमोहन सिंह गुड्डू के द्वारा जेसीबी की सहायता से रविवार को जल-निकासी का प्रयास शुरू किया गया. हरमोहन सिंह ने बताया कि गंडक नहर के निचले हिस्सों एवं धुरदे चंवर में खेतों में जल-जमाव से किसानों की धान की फसल बर्बाद हो रही है. एनएच-531 के किनारे से माधो बाबा ब्रह्म स्थान से जैतपुर साईं टोला तक जाने वाली पइन, जो कई स्थानों पर जाम हो गयी थी. किसानों की परेशानी को देखते हुए दो जेसीबी मशीनों की मदद से नहर की सफाई करायी गयी. कुछ घण्टों के प्रयास के बाद खेतों से पानी निकलने लगा है और किसानों को कुछ राहत मिली है. हरिमोहन सिंह ने बताया कि एक से दो दिनों में पानी पूरी तरह से बाहर निकल जाने की सम्भावना है. इससे किसान काफी हद तक अपनी धान की फसल को बचा सकेंगे. स्थानीय लोगों ने उनकी इस जनसेवा कार्य की सराहना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
